Vi Recharge Plans: आप भी अगर Vodafone Idea यूज़र हैं और ऐसे सस्ते प्लान की तलाश में है जो 400 रुपये तक की कीमत में आपको डेटा, फ्री कॉलिंग और एसएमएस के साथ OTT Apps का भी फ्री एक्सेस प्रदान करे तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है।
हम आज आपको Vodafone Idea (Vi) के एक ऐसे ही प्लान के बारे में जानकारी देंगे, बता दें की इस प्लान की कीमत 405 रुपये है। जी हां, Vi 405 Plan आपको डेटा के अलावा कई अन्य सुविधाओं से लैस है।
Vi 405 Plan
Vodafone Idea के 405 रुपये वाले प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा के अलावा यूज़र्स को 90 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
Vodafone Idea Plans: अन्य बेनिफिट्स की भी है सुविधा
इस Vodafone 405 Plan के साथ 1 साल का फ्री ज़ी5 प्रीमियम का एक्सेस भी दिया जाता है। इतना ही नहीं, Vi Movies & TV का फ्री एक्सेस यूज़र्स को मिलेगा।
Reliance Jio 401 Plan
वोडाफोन की प्रतिद्वंदी कंपनी रिलायंस जियो के पास भी इसी कीमत में एक प्लान मौजूद है और इसकी कीमत है 401 रुपये। इस कीमत में Jio Plan आपको क्या ऑफर करता है, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़ें- 44MP कैमरे वाला Vivo V20 भारत में इन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर्स
401 रुपये वाले रिलायंस Jio Prepaid Plan के साथ हर रोज 3GB डेटा दिया जाएगा, साथ में 6GB एक्सट्रा हाई-स्पीड डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इस जियो प्लान के साथ जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉल, जियो टू लैंडलाइन अनलिमिटेड कॉल और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट्स और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp Tips and Tricks: बिना डेटा गंवाए व्हाट्सऐप नंबर बदलने का ये है आसान तरीका
अन्य बेनिफिट्स
इस प्लान के साथ Disney Plus Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के अलावा यूजर्स के लिए Jio Cinema समेत अन्य जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस लिस्ट में केवल एक ही यह ऐसा प्लान है जो कम वैलिडिटी के साथ आता है, अन्य सभी प्लान्स में अच्छी खासी वैधता मिलती है।