Vodafone Idea Prepaid Add On Packs: टेलीकॉम कंपनी Vi ने प्रीपेड रीचार्ज प्लान पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए 8 नए वैल्यू-एडेड सर्विस ऑप्शन्स को जोड़ा है। इन पैक्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं, Games, Contest, Sports, Star Talk, Sports Long Validity, Games Long Validity, Star Talk Long Validity और Contest Long Validity।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इन वीआई पैक्स के साथ यूज़र्स को क्रिकेट अलर्ट, एड-फ्री गेम्स, कॉन्टेस्ट और बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लाइव चैट जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं।

मिलती है इतने दिनों की वैलिडिटी

यह पैक्स 89 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं और उन सभी 23 सर्किल्स के उपलब्ध हैं जहां Vodafone Idea फिलहाल ओपरेट करती है।

Vi Prepaid Add On Packs: इतनी है कीमत

वीआई (वोडाफोन आइडिया) की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टिंग के अनुसार, नए ऐड-ऑन पैक्स की कीमत 32 रुपये से 103 रुपये तक है।

Vi Games Pack: इस सीरीज़ का सबसे सस्ता पैक है, वीआई गेम्स पैक। ये पैक 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूज़र्स को 200 से ज्यादा पॉपुलर एड-फ्री गेम्स का एक्सेस दिया जाता है। इस प्लान की कीमत 32 रुपये है।

Vi Sports pack: स्पोर्ट्स प्रेमियों के लिए वीआई स्पोर्ट्स पैक है और इसकी कीमत 42 रुपये रखी गई है। इस पैक के साथ यूज़र्स को अनलिमिटेड एसएमएस स्कोर अलर्ट्स और अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बात करने का अवसर मिलता है। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है।

Vi Contest pack: वोडाफोन आइडिया कॉन्टेस्ट पैक के लिए यूज़र्स को 43 रुपये खर्च करने होंगे। 28 दिन की वैलिडिटी और कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के साथ रीचार्ज और गोल्ड वाउचर जीतने जैसे बैनिफिट्स मिलते हैं।

Vi Star Talk pack: वोडाफोन आइडिया स्टार टॉक पैक की कीमत 52 रुपये है। इस पैक में बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लाइव चैट करने का मौका मिलता है और इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

Vodafone Idea Prepaid
Vi Prepaid Add On Packs: जानें कीमत और बेनिफिट्स (फोटो- Vi)

इन ऐड-ऑन पैक्स के बैनेफिट्स यदि लंबे समय तक प्राप्त करना चाहते हैं तो Vodafone Idea के पास वीआई गेम्स, स्पोर्ट्स, कॉन्टेस्ट और स्टार टॉक पैक्स लंबी वैलिडिटी के साथ भी उपलब्ध हैं और इनकी कीमत क्रमश: 62 रुपये, 72 रुपये, 73 रुपये और 103 रुपये है। इन चारों पैक्स में 89 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

ये भी पढ़ें- Truecaller Call Reason: ट्रूकॉलर में है यूज़र्स के काम का ये फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

ध्याद दें: वीआई (वोडाफोन आइडिया) के ये पैक्स कंपनी के अन्य ऐड-ऑन पैक की तरह नहीं है। इन पैक्स के साथ यूजर को डेटा या फिर एसएमएस बैनेफिट्स नहीं मिलते हैं।

ये भी पढ़ें- Best Smartphones under 20000: Poco X3 समेत 20 हजार से कम बजट में मिलेंगे ये बेस्ट स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट