How to Check live counting of 2024 US Election Results online in India and US: पूरी दुनिया की निगाहें आज अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर हैं। वोटिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना शुरू हो चुकी है। भारत सहित पूरी दुनिया, अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस के बीच चल रही जंग को देख रही है। गौर करने वाली बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है।

US Election LIVE: कमला हैरिस ने पलटी बाजी, 210 सीटों पर बनाई बढ़त, ट्रंप बहुमत से अभी दूर

पिछले कुछ महीनों में कई सिलिकॉन वैली की कई हस्तियों जैसे मार्क क्यूबन, रीड हैस्टिंग्स और रीड हॉफमैन ने कमला हैरिस का समर्थन किया है। जबकि एलन मस्क (Elon Musk), पीटर थील और मार्क लियोनी ने खुलेतौर पर डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट दिया है। हालांकि, कई दूसरी बड़ी हस्तियों जैसे मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचई, टिम कुक, जेफ बेज़ोस, सत्या नडेला और एंडी जैसी ने किसी को भी खुलेआम समर्थन नहीं जाहिर किया है।

Cheapest Portable Heater: कड़ाके की सर्दी में भी लगेगी गर्मी! कहीं भी उठाकर ले जाएं ये सस्ते पोर्टेबल हीटर, दाम 2000 से कम

बता दें कि अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में भारतीय समयानुसार 5 नवंबर को दोपहर 4.30 बजे से 6 नवंबर सुबह 6.30 बजे तक पोलिंग स्टेशन खुले रहे। हालांकि, इस प्रोसेस में कुछ दिन का समय लगेगा, हम आपको बता रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लाइव (US Presidential elections live) देखने का तरीका….

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लाइव कैसे देखें: How to Watch US Presidential elections live?

बता दें कि कई सारी न्यूज एजेंसी और चैनल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लाइव कवरेज कर रही हैं। एसोसिएटेड प्रेस, NBC, CBS, ABC, CNN, Reuters समेत कई चैनल पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का आज सुबह से लाइव प्रसारण चल रहा है।

Jio का ‘यूनीक’ रिचार्ज: 84 दिन तक अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉल और Prime Lite सब्सक्रिप्शन फ्री

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लाइव कैसे देखें: How to Watch US Presidential elections live?

बता दें कि कई सारी न्यूज एजेंसी और चैनल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की लाइव कवरेज कर रही हैं। एसोसिएटेड प्रेस, NBC, CBS, ABC, CNN, Reuters समेत कई चैनल पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का आज सुबह से लाइव प्रसारण चल रहा है।

बता दें कि आज सुबह 5.30 बजे चुनाव के पहले चरण के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। शुरुआत में जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलिना जैसे राज्यों के परिणाम शामिल हैं। इसके अलावा पेन्सिल्वेनिया, मिशीगन और एरिज़ोना के कुछ हिस्सों के परिणाम भी आ गए हैं।