WhatsApp new features 2020, whatsapp upcoming features: व्हाट्सएप समय-समय पर अपने यूजर्स को नए फीचर्स देकर उनके अनुभव को और भी बेहतर बनाने को लेकर काम करता रहता है। कंपनी पिछले लंबे समय से WhatsApp Android और WhatsApp iOS यूजर्स को कुछ नए फीचर्स मुहैया कराने के लिए नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है तो वहीं कुछ फीचर्स बीटा वर्जन में उपलब्ध हैं।

याद करा दें कि कुछ समय पहले कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए WhatsApp Dark Mode को रोल आउट किया था साथ ही वॉयस और वीडियो कॉल के लिए लिमिट को भी बढ़ाकर 8 कर दिया था। अब व्हाट्सएप अपने यूजर्स को कौन-कौन से फीचर्स देने की तैयारी में आइए जानते हैं टॉप 5 अपकमिंग व्हाट्सएप फीचर्स (upcoming features of whatsapp) के बारे में।

Upcoming WhatsApp Features: whatsapp multiple device support

व्हाट्सएप पिछले कुछ महीनों से मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर की टेस्टिंग कर रही है। फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर एक से ज्यादा डिवाइस में एक साथ अपने एक WhatsApp अकाउंट को चला पाएंगे।

अभी केवल व्हाट्सएप यूजर एक ही डिवाइस में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को लॉग-इन कर पाते हैं। दूसरे डिवाइस में लॉग-इन करते ही पहले डिवाइस से व्हाट्सएप लॉग आउट हो जाता है।

Upcoming WhatsApp Features: WhatsApp QR code

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, इस फीचर के आने के बाद आप किसी भी नए कॉन्टैक्ट को क्यूआर कोड स्कैन कर भी एड कर सकेंगे। यूजर अपने कॉन्टैक्ट क्यूआर कोड को दिखा सकेंगे और दूसरे के क्यूआर कोड के जरिए उन्हें एड कर पाएंगे।


whatsapp upcoming features: जानें व्हाट्सएप फीचर्स के बारे में (फोटो-WABetaInfo)

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर WhatsApp Android और WhatsApp iOS दोनों के बीटा वर्जन प्लेटफॉर्म में उपलब्ध है और उम्मीद है कि कंपनी जल्द इस फीचर के स्टेबल वर्जन को यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

Upcoming WhatsApp Features: WhatsApp Disappearing Messages

व्हाट्सएप अपने इस फीचर पर भी लंबे समय से काम कर रही है। व्हाट्सएप स्टोरी या कह लीजिए WhatsApp Status जैसे 24 घंटे में गायब हो जाता है ठीक उसी तरह इस फीचर के आने के बाद यूजर मैसेज भेजने से पहले एक समय तय कर सकेंगे जिसके बाद वह मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा।

व्हाट्सएप सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज या व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का नाम बदलकर WhatsApp Delete Messages हो गया है। इस फीचर के स्टेबल वर्जन के भी जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है।

Upcoming WhatsApp Features: WhatsApp In app browser

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एप के भीतर ही इन-एप ब्राउज़र फीचर देने की तैयारी में है। इस फीचर की मदद से यूजर चैट पर आए लिंक को एप में ही खोल पाएंगे, इसका मतलब लिंक पर क्लिक करने के बाद आप वेब ब्राउजर पर रीडायरेक्ट नहीं होंगे। इन-एप ब्राउजर लिंक के खुलने वाले टाइम को कम करेगा।

Upcoming WhatsApp Features: WhatsApp Last seen for select friends

WhatsApp App में अभी लास्ट सीन प्राइवेसी के तीन ऑप्शन मिलते हैं माय कॉन्टैक्ट, एवरीवन और नोबडी। अभी आप चुनिंदा दोस्तों के लिए लास्ट सीन सेट नहीं कर सकते हैं लेकिन इस फीचर के आने के बाद आप चुनिंदा दोस्तों के लिए इसे सेट कर सकेंगे।

PF Balance: चुटकियों में ऐसे पता करें पीएफ खाते में हैं कितने पैसे, यह सरकारी एप करेगा आपकी मदद

LPG Gas Booking: WhatsApp से चुटकियों में बुक होगा रसोई गैस सिलेंडर, ये है नंबर, तरीका है बहुत ही आसान