टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)ने DTH केबल से संबंधी बड़ा बदलाव किया हैं। इस बदलाव के तहत यूजर्स अब उन्हीं चैनल्स का भुगतान करेंगे, जिन्हें वह देखते हैं। TRAI ने इस संबंध में अपने सभी सब्सक्राइबर्स को टेक्सट मैसेज भेजकर सूचित किया जा रहा है। ट्राई के ये नए नियम 1 फरवरी, 2019 से लागू होंगे। ट्राइ ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है। इसके साथ ही वेबसाइट पर विभिन्न चैनल्स के टैरिफ की भी जानकारी दी गई है, जहां से देखकर यूजर्स अपने मन-मुताबिक चैनल्स चुन सकेंगे और यूजर्स को सिर्फ चुने गए चैनल्स का ही भुगतान करना होगा।
उपभोक्ताओं को 100 चैनल्स का एक बेस पैक मिलेगा, जिसमें कुछ फ्री चैनल्स और कुछ भुगतान किए जाने वाले चैनल्स होंगे। इस पैक के लिए उपभोक्ता को 130 रुपए का भुगतान करना होगा। यदि उपभोक्ता को कुछ और चैनल्स अपने पैक में एड कराने हैं तो वह ट्राइ की वेबसाइट पर एक लिंक देकर इस बात की जानकारी दी गई है कि किस तरह उपभोक्ता अपने पैक में अन्य चैनल्स एड करा सकते हैं। ट्राइ ने हिंदी पट्टी के उपभोक्ताओं के लिए 184 रुपए के एक पैक की सलाह दी है। इस पैक में उपभोक्ताओं को 25 पेड चैनल्स, 50 फ्री चैनल्स और 25 दूरदर्शन चैनल शामिल हैं। इसमें 130 रुपए बेस पैक का प्राइज, 18% जीएसटी और पेड चैनल्स के स्लैब के 26 रुपए देने होंगे।
यदि उपभोक्ता कुछ और अपनी पसंद के चैनल्स अपने पैक में एड कराना चाहते हैं तो उसके लिए यूजर्स को 130 रुपए के बेस पैक में पेड चैनल्स का 79 रुपए का स्लैब ले सकते हैं। जिसके बाद उपभोक्ताओं को 130+79+18 जोड़कर कुल 245 रुपए देने होंगे। इसमें 18 रुपए जीएसटी के जोड़े गए हैं। यदि कोई उपभोक्ता 25 से ज्यादा पेड चैनल्स देखना चाहता है तो वह अपने पैक में कम से कम 15 चैनल्स और एड करा सकता है, लेकिन इसके लिए उपभोक्ता को प्रत्येक चैनल का 1 रुपया+टैक्स का अलग से भुगतान करना होगा। ट्राई की आधिकारिक वेबसाइट channeltariff.trai.gov.in पर जाकर चैनल्स के टैरिफ से संबंधी पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।