TikTok के भारतीय फैंस के लिए इस साल अच्छी खबर आ सकती है। साल 2020 में भारत में 250 से ज्यादा चीनी ऐप्स को बैन कर दिया गया था। इनमें बेहद लोकप्रिय ऐप्स जैसे PUBG Mobile, ALibaba और TikTok शामिल हैं। अब एक रिपोर्ट में पता चला है कि शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक की पेरेंट कंपनी Bytedance भारत में वापसी के लिए एक नई पार्टनरशिप पर काम कर रही है।

बता दें कि Krafton ने मई 2021 में Battlegrounds Mobile India (BGMI) गेम लॉन्च किया था। इस गेम को भारत में PUBG Mobile की जगह लाया गया था। और अब बाइटडांस लोकप्रिय टिकटॉक ऐप को भारत में एक नए पार्टनर के साथ ला सकती है। बाजार में दोबारा एंट्री के साथ ही कंपनी अपने पूर्व कर्मचारियों को भी हायर करने की सोच रही है।

Economic Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में पार्टनरशिप के लिए Bytedance और Hiranandani Group की बातचीत शुरू हो गई है। हीरानंदानी ग्रुप मुंबई बेस्ड है और देश में मुंबई, बैंगलोर व चेन्नई जैसे शहरों में रियल ऐस्टेट का बड़ा कारोबार करता है। इसके अलावा ग्रुप ने हाल ही में Tez Platforms नाम से एक नई कंज्यूमर सर्विस लॉन्च की है। और Yotta Infrastructure Solutions के तहत डेटा सेंटर ऑपरेशंस भी चलाती है। उम्मीद है कि इस नए बिजनेस में कंपनी अगले 2 से 3 साल में 3,500 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकती है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बाइटडांस और हीरानंदानी ग्रुप की बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि केंद्र सरकार के अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने ET से बातचीत में पुष्टि की है, ‘अभी तक हमसे कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। लेकिन हमें योजना की जानकारी दी गई है। जब हमारे पास अप्रूवल आएगा तब हम आवेदन की जांच-परख करेंगे।’ इसके साथ ही रिपोर्ट में बताया गया कि बाइटडांस भारत में तेजी से नए कर्मचारियों की भर्ती कर रही है।

अगर टिकटॉक की भारत में वापसी होती है तो शायद इसे टिकटॉक की जगह किसी नए नाम से लॉन्च किया जाए। बता दें कि टिकटॉक को वापसी के साथ भारत सरकार के नियमों का पालन करना होगा और यूजर डेटा को भारत में ही स्टोर करना होगा ना कि देश के बाहर। रिपोर्ट के अनुसार, बाइटडांस के लीगल हेड गौतम वोहरा ने अगस्त, 2021 में कंपनी छोड़ दी थी और हाल ही में इस साल हेड ऑफ लीगल, साउथ एशिया व रीजनल काउंसिल, मिडिल ईस्ट के तौर पर बाइटडांस को वापस ज्वॉइन कर लिया है। बता दें कि इस बार टिकटॉक को रीलॉन्च होने पर देश में Instagram Reels, Youtube Shorts, Snapchat, ShareChat, Moj, MX Takatak, Chingari जैसे दूसरे ऐप्स से कड़ी टक्कर मिलेगी।