how to delete tiktok account, tiktok account delete, tiktok app: वैसे तो टिकटॉक काफी लोकप्रिय हुआ था लेकिन कई ऐसे कारण रहे हैं जिस वजह से अब यूजर्स ने टिकटॉक से मुंह मोड़ एप को अनइंस्टॉल कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो tiktok अकाउंट को कैसे डिलीट किया जाए इसके तरीके तलाश रहे हैं।

बता दें कि TikTok के जरिए यूजर्स बैकग्राउंड म्यूज़िक के साथ 15 सेकेंड का शॉर्ट वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। आप भी अगर अपने Android या फिर iOS स्मार्टफोन से TikTok अकाउंट को डिलीट करने का तरीका जानना चाहते हैं तो आइए आपको बताते हैं कि एप अनइंस्टॉल करने से पहले आप कैसे अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं।

How to delete TikTok account: ऐसे करें डिलीट

1) सबसे पहले आपको अपने फोन पर टिकटॉक एप को ओपन करना होगा।
2) इसके बाद नीचे की तरफ दिखाई दे रहे Me आइकन पर क्लिक करना है।
3) मी आइकन पर क्लिक करने के बाद आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी, यहां आपको दाहिनी तरफ ऊपर में तीन डॉट मैन्यू दिखाई देगा, इसपर टैप करें।
4) तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहला विकल्प मिलेगा मैनेज माय अकाउंट ऑप्शन मिलेगा।
5) मैनेज माय अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन के सबसे नीचे डिलीट अकाउंट लिखा नज़र आएगा, इसपर क्लिक करें।
6) इसके बाद आपसे वेरिफिकेशन के लिए कहा जाएगा, प्रोसेस वेरिफाई करने के बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। अगर आपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जीमेल अकाउंट के जरिए टिकटॉक अकाउंट बनाया है तो कंटीन्यू पर क्लिक करने के बाद आपको Confirmation लिखा दिखेगा और नीचे की तरफ delete account पर क्लिक करें।

how to uninstall tiktok account: ऐसे करें अनइंस्टॉल

टिकटॉक अकाउंट डिलीट होने के बाद अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो Google Play Store पर जाकर, अगर ऐप्पल यूजर हैं तो App Store पर जाकर ऐप को अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि अगर आपने एक बार अपना टिकटॉक अकाउंट डिलीट कर दिया तो आपके सभी पोस्ट, फॉलोअर्स और आप जिन्हें फॉलो करते हैं सबकुछ डिलीट हो जाएगा।

Gmail यूजर हैं तो आपके बेहद काम आएंगी ये 5 टिप्स एंड ट्रिक्स

200 रुपये से कम में Airtel के अनलिमिटेड कॉलिंग और Zee 5 Premium वाले प्लान्स, देखें लिस्ट