200 रुपये से कम में Airtel के अनलिमिटेड कॉलिंग और Zee 5 Premium वाले प्लान्स, देखें लिस्ट
Airtel recharge, airtel plans under 200, Airtel Plans 2020: एयरटेल के पास 200 रुपये से कम में 3 Airtel Prepaid Plans हैं। मिलता है Zee 5 Premium, Airtel Xstream जैसे बेनिफिट्स। वैलिडिटी और कीमत के बारे में जानें।

Airtel Recharge, airtel recharge plan under 200, Airtel Xstream: आप भी अगर एयरटेल यूजर हैं और आप 200 रुपये से कम में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ ऐसा प्लान चाहते हैं जो ढेरों अन्य बेनिफिट्स भी ऑफर करता हो तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको 200 रुपये से कम में आने वाले Airtel Plans से संबंधित वैलिडिटी, बेनिफिट्स और प्लान की कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
airtel recharge plan under 200: Airtel 179 Plan Details
179 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान (Airtel Prepaid Plan) के साथ किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। 2GB डेटा के अलावा 300 एसएमएस भी दिए जाते हैं लेकिन अन्य बेनिफिट्स इस प्लान को और भी खास बनाते हैं।
यूजर को बिना किसी मेडिकल टेस्ट और बिना पेपरवर्क के भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान Zee 5 Premium, एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream), फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूजिक एक्सेस के साथ आता है।

airtel unlimited calling plan: Airtel 149 Plan
एयरटेल के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। यह प्लान डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस तीनों ही सुविधा प्रदान करता है। एयरटेल यूजर को 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा और 300 एसएमएस मिलते हैं।
एयरटेल का 149 रुपये और 179 रुपये वाले दोनों प्लान्स में बेनिफिट्स तो एक समान मिलते हैं लेकिन अंतर आपको अन्य बेनिफिट्स में देखने को मिलेगा। इस प्लान के साथ विंक म्यूजिक (Wynk Music), ज़ी5 प्रीमियम मिलता है। Airtel Xstream App एक्सेस और अनलिमिटेड चेंज के साथ फ्री हैलो ट्यून की सुविधा दी जाती है। इसका मतलब यह प्लान लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान नहीं करता है।

airtel recharge plan under 200: Airtel 19 Plan
ये एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 2 दिनों की है, इस प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग (airtel unlimited calling plan) के साथ डेटा भी दिया जाता है। एयरटेल के इस 19 रुपये वाले प्लान के साथ 200 एमबी डेटा दिया जाता है।

गौर करने वाली है वह यह है कि इस प्लान के साथ एसएमएस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह प्लान उन लोगों के लिए है जिन्हें 20 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान चाहिए हो और साथ ही डेटा भी दिया जा रहा है।
Realme Xtra Days: Flipkart पर Realme X और Realme X2 Pro पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक की छूट