Threads Web Version: मेटा प्लेटफॉर्म अपने Threads ऐप को वेब वर्जन पर लाने की तैयारी में है। माइक्रोब्लॉगिंग ऐप थ्रेड्स के वेब वर्जन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जा सकता है। इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से Wall Street Journal ने यह जानकारी दी है।
गौर करने वाली बात है कि मेटा ने यह कदम थ्रेड्स पर मौजूद यूजर्स के तेजी से घटने के बाद लिया है। आपको बता दें कि Threads ने लॉन्च होते ही दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। और एक हफ्ते में ही ऐप ने 50 मिलियन से ज्यादा यूजर्स का आंकड़ा पार कर रिकॉर्ड बना दिया था। लेकिन लॉन्च होने के कुछ हफ्तों के भीतर ही ऐप के आधे से ज्यादा यूजर्स घट गए।
उम्मीद से ज्यादा यूजर्स टिकए रखने में कामयाब रहा Threads
महीने ज़ुकरबर्ग ने इंटरनल कंपनी टाउन हॉल में कर्मचारियों से कहा था कि Threads उनकी उम्मीद से ज्यादा यूजर्स को टिकाए रखने में कामयाब रहा। लेकिन उन्होंने कहा कि यह ‘पर्फेक्ट नहीं’ है।
सोशल मीडिया ऐप Threads ने 5 जुलाई को लॉन्च होने के 7 घंटे के भीतर ही 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड का रिकॉर्ड बनाया था। लॉन्च होते ही दुनियाभर के सेलिब्रिटीज और हस्तियों ने थ्रेड्स ज्वॉइन किया और पोस्ट करना शुरू कर दिया। लेकिन अब लॉन्च होने के करीब एक महीने बाद थ्रेड्स के यूजर्स तेजी से कम हो रहे हैं और फिलहाल सिर्फ 10 मिलियन डाउनलोड ही हैं।
हाल ही में मेटा ने थ्रेड्स में नए फीचर्स रोल आउट करने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने ऐप में डायरेक्ट मैसेज (DMs), मेंशन बटन आदि देने की जानकारी दी है।