इलेक्ट्रिक वाहनों इन दिनों तेजी से बाजार में दस्‍तक दे रही हैं। भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स की डिमांड भी ज्‍यादा हो गई है, जिस कारण से कंपनियां एक के बाद एक इलेक्ट्रिक वाहन शानदार विकल्‍पों के साथ ला रही हैं। कुछ सालों में भारत ही नहीं विदेशों में भी इलेक्ट्रिक स्‍कूटर्स बाजार में नए फीचर्स के साथ अधिक लॉन्‍च हुईं हैं। इसी क्रम में एक यूरोप स्थित कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च किया है, जो 90Kmph की टॉप स्‍पीड से 80Km की रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को यूरोप में लॉन्‍च किया गया है और संभावना है कि इसे भारत में भी लाया जा सकता है।

हॉर्विन एसके3 इलेक्ट्रिक स्कूटर
ऑस्ट्रिया स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी हॉर्विन ने यूरोपीय बाजार में SK3 ई-स्कूटर लॉन्‍च किया है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में कई बाजारों में स्टाइलिश और किफायती मोबिलिटी वाहन का निर्माण किया है। इसी क्रम को जारी रखते हुए कंपनी ने यह इलेक्ट्रिक स्‍कूटर लॉन्‍च किया है। कंपनी का कहना है कि पिछले कुछ सालों में अलग- अलग बाजारों में उसके वाहनों में बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी के अनुसार, उसके वाहन आमलोगों के बजट के अनुसार ही बनाए गए हैं। जो कम पैसे में अधिक रेंज दे सकते हैं।

क्‍या है खासियत
SK3 एक सरल और स्पोर्टी डिज़ाइन वाला एक उपयोगी व कार्यत्‍मक ई-स्कूटर है और कई महत्वपूर्ण विशेषताओं के साथ आता है। इसमें पूर्ण एलईडी लाइटिंग, एक डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक समग्र हल्का डिज़ाइन दिया गया है। SK3 क्रूज नियंत्रण भी प्रदान करता है और यह 90 किमी / घंटा की शीर्ष गति प्राप्त कर सकता है, जिसमें बैटरी लगभग 80 किमी की रेंज देती है। जो तेज गति से चलने वाले लोगों के लिए बेहतर हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: इस चीज के बढ़ने से कर्मचारियों के सैलरी में होगा बड़ा इजाफा! 31,740 रुपये तक हो सकती है बढ़ोतरी

अलग से लगा सकते हैं बैटरी
हॉर्विन SK3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार्जिंग के अनुसार, SK3 ई-स्कूटर को इसके 8A चार्जर का उपयोग करके एक मानक विद्युत आउटलेट में प्लग किया जा सकता है। SK3 की रेंज को सेकेंडरी बैटरी अलग से लगाकर बढ़ाया जा सकता है। बैटरी लगाने का ऑप्‍शन सीट के नीचे स्टोरेज कम्पार्टमेंट में रखा जाएगा।

क्‍या होगी कीमत
हॉर्विन SK3 2022 की शुरुआती कीमत यूरोप में €3,990 ($4,509) है। यानी भारत में इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आसपास होगी, लेकिन सरकार और राज्‍य सरकार की सब्सिडी देने के बाद यह दाम 1 लाख रुपये तक आ सकती है।