Tesla की इंडिया में एंट्री की प्लानिंग को झटका लगा है। सरकार ने टेस्ला की इंपोर्ट टैक्स में छूट की मांग को खारिज कर दिया है। आपको बता दें बीते दिनों पहले ट्विटर पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने एक यूजर ने पूछा था कि, इंडिया में टेस्ला की लॉन्चिंग कब होगी। जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा था कि, इंपोर्ट टैक्स पर फैसला होने के बाद ही टेस्ला इंडिया में एंट्री करेगी। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहले ही साफ कर चुके है कि, अगर टेस्ला को टैक्स में छूट चाहिए तो पहले उससे इंडिया में टेस्ला के निर्माण का प्लांट लगाना होगा। आइए जानते है इस पूरे मामले के बारे में…

टेस्ला की मांग पर सरकार ने दिया ये जवाब – सरकार यह कहते हुए उनकी मांग ठुकरा दी है कि भारत में पहले से इसके लिए पॉलिसी है। इस पॉलिसी के तहत ऑटो कंपनियों को कम आयात शुल्क पर भारत में पार्शियली बिल्ट व्हीकल आयात करने और यहां उनकी एसेंबलिंग करनी की इजाजत दी गई है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स के चैयरमैन विवेक जौहरी ने बताया, “हमने इस पर विचार किया कि क्या ड्यूटी में किसी तरह की बदलवा की जरूरत है। हमने पाया कि कुछ घरेलू प्रोडक्शन हो रहा है और मौजदूा टैरिफ स्ट्रक्चर पर कुछ इन्वेस्टमेंट आया है। इसलिए यह साफ है कि ड्यूटी इसमें कोई बाधा नहीं है।”

देश में टैक्स पर मिलती है इतनी छूट – अगर कोई ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी कार को इंपोर्ट करके बेचती है तो उस पर 100 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगती है। वहीं जो कंपनी पार्ट्स को इंपोर्ट करके देश में एसेंबलिंग करती है तो उसे केवल 15-30 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी देनी होती है।

यह भी पढ़ें: तेलंगाना, बंगाल, महाराष्ट्र के बाद Tesla के ऐलन मस्क को पंजाब से सिद्धू का न्यौता, बोले- लुधियाना EV का हब बनेगा

टेस्ला की मॉडल 3 लॉन्चिंग की है प्लानिंग – टेस्ला ने मुंबई के पनवेल में अपना ऑफिस रजिस्ट्रड कराया है। कंपनी भारत में अपनी मॉडल 3 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी। वहीं कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार के बाद दूसरी अन्य इलेक्ट्रिक कार भी भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही थी।