IRCTC Tatkal Ticket Booking Tips: दिवाली और छठ के त्योहारों के करीब आते ही भारतीय रेलवे पर यात्रियों का अतिरिक्त बोझ पड़ता है। पूरे भारत, खासकर उत्तर भारत में लोग अपने होम टाउन जाते हैं ताकि त्योहारों को परिवार के साथ मना सकें। हर साल की तरह इस त्योहार के मौसम में यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेन टिकट की मांग बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे आखिरी वक्त में यात्रा करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
ऐसे में तत्काल टिकट बुकिंग उन यात्रियों के लिए आखिरी उम्मीद बन जाती है जो अपनी यात्रा की प्लानिंग पहले से नहीं बना पाते। हालांकि, तत्काल टिकट हासिल करना अक्सर मुश्किल होता है क्योंकि सीटों की संख्या सीमित होती है और इस समय अचानक बढ़ती मांग के कारण टिकट जल्दी ही खत्म हो जाते हैं।
21 रुपये में मिलेंगे Probuds Aria 911 ईयरबड्स, दिवाली पर इंडियन कंपनी का धमाकेदार ऑफर
भीड़ को कम करने और बुकिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए, भारतीय रेलवे ने इस साल की शुरुआत में कई सुधार लागू किए हैं। इसमें अपग्रेडेड बुकिंग सिस्टम शामिल है जिसके तहत सभी तत्काल ट्रेनों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इस बदलाव से अब यात्री आसानी से टिकट बुक कर पा रहे हैं।
ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक जुलाई से नई आधार-बेस्ड गाइडलाइन्स पेश की हैं। नए नियमों के मुताबिक, सिर्फ आधार-ऑथेंटिकेटेड यूजर्स ही IRCTC की वेबसाइट और ऐप से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। अब बुकिंग विंडो खुलने के 30 मिनट के भीतर ऑथराइज्ड एजेंट्स तत्काल टिकट बुक नहीं कर सकते।
200MP कैमरा, 1TB स्टोरेज वाले Oppo Find X9 Pro से उठा पर्दा, जानें कीमत व सारे फीचर्स
15 जुलाई से भारतीय रेलवे ने सभी ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार-आधारित OTP ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। 1 अक्टूबर से, जनरल रिजर्वेशन विंडो के पहले 15 मिनट के दौरान केवल वही यूजर्स ऑनलाइन सामान्य रिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं जिनका आधार प्रमाणीकरण किया गया हो। ये सुधार टिकट बुकिंग में इस्तेमाल रोकने और बॉट एक्टिविटी को कम करने के उद्देश्य से किए गए हैं।
दिवाली के लिए कन्फर्म तत्काल टिक बुक करने की टिप्स
- कन्फर्म तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने की संभावना बढ़ाने के लिए यात्रियों को पहले से तैयारी करने की सलाह दी जाती है। उन्हें टिकट बुकिंग विंडो खुलने से पहले यात्री और पेमेंट डिटेल तैयार रखनी चाहिए।
IRCTC यूजर्स को आधार-बेस्ड ऑथेंटिकेशन के साथ एक ‘मास्टर लिस्ट’ बनाने की सुविधा देता है जिसमें नाम, उम्र, सीट और फूड ऑप्शन जैसी जानकारी शामिल हो सकती है। यह बुकिंग प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है और यात्रियों का समय बचाता है।
फास्ट बुकिंग के लिए, यात्रियों को UPI जैसे फास्ट पेमेंट ऑप्शन इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, वे IRCTC वॉलेट में भुगतान राशि पहले से रख सकते हैं ताकि भुगतान प्रक्रिया और तेज हो सके।
- यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग या कम भीड़ वाली ट्रेनों में यात्रा करने के बारे में सोचना चाहिए ताकि उन्हें पक्की सीट मिल सके। त्योहारों के मौसम में रेलवे भीड़ वाले रूटों पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाकर मांग को पूरा करता है।
यात्री ‘IRCTC Tatkal Magic Autofill’ नाम का क्रोम एक्सटेंशन टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान यात्री डिटेल तेजी से भरने में मदद करता है। पहले से सेव की गई जानकारी के आधार पर यह फॉर्म को तुरंत ऑटो-कम्पलीट कर देता है।
IRCTC अकाउंट से आधार लिंक ऐसे करें (How to link Aadhaar with IRCTC account)
तत्काल ई-बुकिंग के लिए पात्रता सुनिश्चित करने के लिए, यात्रियों को आईआरसीटीसी पोर्टल या ऐप पर अपनी आधार डिटेल्स को लिंक और वेरिफाई जरूर कर लें। जानंपूरा तरीका…
-सबसे पहले मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपने IRCTC अकाउंट में लॉगइन करें
-इसके बाद ‘Profile’ सेक्शन में जाएं और ‘Link Aadhaar’ पर क्लिक करें
-अब अपना आधार नंबर और पूरा नाम एंटर करें। जो डिटेल्स आधार कार्ड में दी गई हैं, वही भरें
-इसके बाद सहमति जताने के लिए बॉक्स में टिक करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें
-फिर आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर मिले OTP को एंटर करें
-सफल वेरिफिकेशन के बाद, आपको KYC अपडेट पूरा होने पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा