Tata Sky HD set top box: टाटा स्काई एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत कम कर दी गई है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Tata Sky ने इसे स्पेशल ऑफर के तौर पर पेश किया है और यह ऑफर सभी ग्राहकों के लिए लाइव है। याद करा दें कि टाटा स्काई ने पिछले महीने अपने Tata Sky SD set top box और एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 300 रुपये तक बढ़ाई थी।

कीमत में बढ़ोतरी के बाद Tata Sky HD set top box price 1,499 रुपये तो वहीं, एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,399 रुपये हो गई थी। टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट पर स्पेशल ऑफर के अंतर्गत टाटा स्काई एचडी सेट-टॉप बॉक्स 1,399 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है।

Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत अब टाटा स्काई एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत के समान हो गई है। याद करा दें कि, टाटा स्काई 4के (Tata Sky 4K) बॉक्स की कीमत 6,400 रुपये, Tata Sky Binge+ Price की बात करें तो इसकी कीमत 5,999 रुपये है।

Tata Sky HD set top box

जानें, Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत के बारे में (फोटो- टाटा स्काई डॉट कॉम)

वहीं, टाटा स्काई+ एचडी प्राइस (Tata Sky +HD Price) की बात करें तो इसकी कीमत 9,300 रुपये है। टाटा स्काई ने अभी यह बात स्पष्ट नहीं की है कि आखिर यह स्पेशल ऑफर ग्राहकों के लिए कब तक उपलब्ध रहेगा। अगर आप ऑफलाइन रिटेलर से सेट-टॉप बॉक्स खरीदते हैं तो कीमत में अंतर हो सकता है।

टाटा स्काई (Tata Sky) के अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी (Airtel Digital TV) और डिश टीवी (Dish TV) भी ग्राहकों को एचडी एक्सपीरियंस देने के लिए समान ऑफर्स दे रहे हैं।

 Airtel Digital TV

Airtel Digital TV Set-Top Box Price: जानें, सेट-टॉप बॉक्स की कीमत (फोटो एयरटेल डॉट इन)

बता दें कि एयरटेल डिजिटल टीवी एचडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,300 रुपये है। एयरटेल एक्सट्रीम बॉक्स (Airtel Xstream Box Price) की बात करें तो इसकी कीमत 3,639 रुपये, वहीं, एयरटेल एसडी सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,100 रुपये है।

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 की कीमतों में 3,500 रुपये तक की कटौती, जानें नया दाम

WhatsApp लाया ‘Dark Mode’, बचाएगा बैटरी, आखों को देगा राहत! ऐसे करें ऐनेबल