Tata Sky cashback offer: डीटीएच कंपनी टाटा स्काई अपने यूजर्स के लिए एक खास और शानदार ऑफर लाई है। इस ऑफर में यूजर्स को दो महीने फ्री टीवी देखने का मौका मिल सकता है, लेकिन क्या है टाटा स्काई ऑफर और कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं, हम आज आपको इस विषय में जानकारी देंगे।
Tata Sky cashback offer: ऐसे मिलेगा लाभ
टाटा स्काई का कैशबैक ऑफर का लाभ केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है। कंपनी अपने लॉन्ग-टर्म रीचार्ज सब्सक्रिप्शन पर फ्री सर्विस दे रही है। लेकिन इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी हैं। यदि आप भी कैशबैक चाहते हैं तो बता दें कि यूजर को एक ही बार में 12 महीने का रीचार्ज करना होगा।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कैशबैक आखिर आएगा कैसे तो बता दें कि रीचार्ज के दो दिन बाद पहले महीने का कैशबैक क्रेडिट कर दिया जाएगा। वहीं, दूसरे महीने का कैशबैक 7 वर्किंग डेज़ में क्रेडिट हो जाएगा। टाटा स्काई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि टाटा स्काई कैशबैक ऑफर केवल 30 जून 2020 तक ही लाइव रहेगा।

इस ऑफर का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप रीचार्ज करते समय सिटी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। यह ऑफर उपलब्ध तो सभी यूजर के लिए है लेकिन इसका लाभ केवल सिटी बैंक के कार्ड से भुगतान करने पर ही मिलेगा।
इस ऑफर का लाभ टाटा स्काई मोबाइल ऐप (Tata Sky mobile app) और वेबसाइट दोनों ही प्लेटफॉर्म के जरिए मिलेगा। यदि आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि आपको 12 महीने के रीचार्ज के लिए कितने पैसे खर्च करने हैं तो आप कोई भी छोटा रीचार्ज अमाउंट डालें। ऐसे करने पर एलिजिबल यूजर्स को पॉप-अप के जरिए 12 महीने का सही रीचार्ज अमाउंट के बारे में पता चल जाएगा।

इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी हैं, जैसे कि जिस किसी यूजर के पास पहले ही लॉन्ग-टर्म सब्सक्रिप्शन है उन्हें इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा टाटा स्काई अकाउंट के ऐक्टिवेशन डेट पर रीचार्ज करने पर भी इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर कंपनी के मौजूदा यूजर्स के लिए है।
COVID-19 India Tracker State-wise: आपके शहर में हैं कितने संक्रमित मरीज, ऐसे मिलेगी जानकारी
WhatsApp में एक-साथ इतने लोग कर सकेंगे Video Call, जानें कैसे