Tata Sky Broadband plans: टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान्स की दो किस्में या कह लीजिए ये दो प्रकार में उपलब्ध होते हैं, एक फिक्स्ड जीबी प्लान्स और अनलिमिटेड प्लान्स। जैसा कि नाम से ही संकेत मिल रहा है कि फिक्स्ड जीबी प्लान्स निर्धारित या कह लीजिए सीमित डेटा के साथ आते हैं।
वहीं, दूसरी तरफ अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान्स पर अभी तक कोई भी लिमिट नहीं थी, ना ही स्पीड पर और ना ही डेटा पर। लेकिन अब टाटा स्काई ने अपने अनलिमिटेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है।
Tata Sky द्वारा किए बदलाव के बाद अब 1500GB डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद स्पीड कम कर दी जाएगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस बात की जानकारी कंपनी की वेबसाइट से मिली है। 1500GB डेटा के बाद स्पीड घटकर 2Mbps कर दी जाएगी।
टाटा स्काई ने अपनी वेबसाइट पर अनलिमिटेड प्लान्स के टर्म एंड कंडीशन में बदलाव किया है। याद करा दें कि इससे पहले कंपनी के अनलिमिटेड प्लान पर स्पीड को लेकर ऐसी कोई सीमा नहीं थी।
Tata Sky Broadband Unlimited plans का एक महीने, तीन महीने, छह महीने और वार्षिक प्लान यूजर्स के लिए उपलपब्ध हैं। इन प्लान की शुरुआती कीमत 900 रुपये है।

Tata Sky Broadband plans: जानें, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में (फोटो- टाटा स्काई ब्रॉडबैंड डॉट कॉम)
इन प्लान में दी जाने वाली इंटरनेट स्पीड 25 एमबीपीएस से शुरू होकर 100 एमबीपीएस तक जाती है। फिलहाल, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड अपने वार्षिक प्लान पर 15 प्रतिशत तक की छूट प्रदान कर रही है, वहीं 6 महीने वाले प्लान में आपको 10 फीसदी छूट मिलेगी।
टाटा स्काई ब्रॉडबैंड अनलिमिटेड प्लान्स की शुरुआती कीमत 900 रुपये है, इन प्लान्स के साथ 25Mbps से 100Mbps तक की स्पीड मिलती है। बता दें कि वार्षिक प्लान के साथ कंपनी यूजर को 15 प्रतिशत तो वहीं छह महीने वाले प्लान्स लेने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दे रही है।
Aarogya Setu India COVID-19 Tracker: Corona से लड़ाई में ऐसे मदद करता है आरोग्य सेतु ऐप
OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 आज होंगे लॉन्च, जानें, क्या होगा इनमें खास

