जापानी कंपनी सोनी ने स्वदेश में Reon Pocket 2 को लॉन्च किया है। यह एक छोटे आकार का ऐसी सिस्टम है, जिसे खासतौर से कपड़ों के अंदर पहनने के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इससे पहले बीते साल Reon Pocket को लॉन्च किया था।

सोनी का Reon Pocket 2 का डिजाइन बीते साल लॉन्च किए गए Reon Pocket की तरह ही है लेकिन इसके हार्डवेयर में काफी बदलाव किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि नया मॉडल पुराने वाले की तुलना में दोगुनी गति से गर्मी को अवशोषित करता है। परिणामस्वरूप यह तेजी से कूलिंग करता है और यूजर्स को ठंडक पहुंचाता है। यह अभी सिर्फ जापान में उपलब्ध है और इसकी कीमत 14,850 yen है, जो भारत में करीब 10,300 रुपये होगी।

पसीने से नहीं होगा कोई नुकसान

सोनी ने कहा है कि नए प्रोडक्ट को sweat-proof बनाया गया है, जिससे यह पसीने आने पर भी खराब नहीं होगा। ऐसे में इसे थोड़ी बहुत भागदौड़ के दौरान भी पहना जा सकता है। हालांकि यह डिवाइस पूरी तरह से डस्ट और वॉटरफ्रूफ नहीं है, जिसका जानकारी खुद कंपनी ने साझा की है।

स्टील का किया है इस्तेमाल

सोनी ने बीते साल लॉन्च किए गए प्रोडक्ट में सिलिकन को इस्तेमाल किया था और इस साल कंपनी ने SUS316L stainless steel का उपयोग किया है। यह स्किन को ठंडक पहुंचाने का काम करता है। यह एक खास तरह की स्टील है, जो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती है और पहनने वाले यूजर्स को आराम भी मिलता है।

गोल्फ के कपड़ों में भी मिलेगा ये एसी

सोनी ने Le Coq नामक ब्रांड से साझेदारी की है, जो गोल्फ के कपड़े बनाती है। इस एसी को कपड़ों के अंदर फिट करके बेचा जाएगा। साथ ही Reon Pocket 2 में टेंपरेचर बदलने के चार मोड दिए हैं।