WhatsApp Signal: भारत में व्हाट्सएप का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी सिग्नल ऐप है। व्हाट्सएप की तरह ही सिग्नल ऐप भी बड़े ही खास फीचर्स हैं, जो अधिकतर लोगों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। इनमें से एक फीचर स्क्रीनशॉट का ब्लॉक करना है। आइये जानते हैं सिग्नल के ऐसे ही टॉप-4 सीक्रेट फीचर।

WhatsApp अपनी प्राइविसी को लेकर चर्चा में और उसे स्वीकार करने की नई तारीख करीब आ रही है। ऐसे में कुछ यूजर्स पॉलिसी एक्सेप्ट करने की वजह दूसरों ऐप पर स्विच कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा सिग्नल और टेलीग्राम हो रहा है। इन्हें भी पढ़ेंः रियलमी भारत में ला रहा है 108 मेगापिक्सल का कैमरा

signal App Top 4 secret feature

Block screenshots

सिग्नल ऐप अपने यूजर्स को स्क्रीनशॉट्स ब्लॉक करने का ऑप्शन देता है। इसके लिए आपको अपनी फोन से पहले सेटिंग्स में बदलाव करना होता है। इसके बाद आपके द्वारा भेजे गए मैसेज का सामने वाला यूजर्स स्क्रीनशॉट्स नहीं ले पाएगा। इतना नहीं स्क्रीनशॉट्स को ब्लॉक करने पर उसका प्रीव्यू भी नहीं दे सकेंगे। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप में आ रहे हैं ये नए फीचर

RELAY CALL

सुरक्षा के मद्देजनर RELAY CALL एक अच्छा विकल्प है। इस फीचर को एक्टीवेट करने के बाद आप RELAY CALL कॉल्स कर सकते हैं, जिससे आपके आईपी एड्रेस की जानकारी नहीं मिलेगी। हालांकि इसमें वॉयस क्लेयरिटी थोड़ी प्रभावित होती है।

Incognito keyboard

सिग्नल में इनकॉग्निटो कीबोर्ड मौजूद है। सिग्नल का यह फीचर अलग से कीबोर्ड उपलब्ध नहीं करता है, बल्कि पहले से मौजूद कीबोर्ड को थोड़ा मोडिफाई करता है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर Incognito keyboard को इनेबल करना होगा। इसके बाद आपका कीबोर्ड पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा और उसके द्वारा टाइप की गई जानकारी को भी कोई रिकॉर्ड नहीं कर पाएगा।

SMS integration

सिग्नल को अगर आप अपना प्राइमरी मैसेजिंग एप बनाना चाहते हैं तो कंपनी ने उसका ऑप्शन भी दिया है। इसके लिए सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टीवेट करना होगा। इसके बाद आपको फोन में पहले से दिए जाने गूगल मैसेज एप की जगह सिग्नल आपका प्राइमरी मैसेजिंग ऐप हो जाएगा। हालांकि RCS जैसे सपोर्ट से हाथ धोना पड़ेगा।