Samsung Galaxy M62 smartphone price and specifications : सैमसंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम62 को लॉन्च करेगी क्योंकि कंपनी ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसका सपोर्ट पेज लाइव कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 7000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेकर नवंबर से ही लीक्स सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं इसे गैलेक्सी एम सीरीज के तहत आने वाला पहला टैबलेट बताया गया था। लेकिन अभी यह बताना बहुत ही मुश्किल है कि ये स्मार्टफोन टैबलेट होगा या फिर स्मार्टफोन।
Samsung Galaxy M62 support page goes live
सैमसंग के इस लाइव पेज पर एक मॉडल नंबर बताया है, जो SM-M625F/DS है। इसके अलावा अन्य किसी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन पुरानी कुछ लाइव इमेज ने कुछ स्पेसिफिकेशन पर प्रकाश जरूर डाला है। हाल ही में जारी गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एम62 में एक्सीनोस 9825 चिपसेट दिया जा सकता है, जो 6जीबी रैम के साथ आएगा। साथ ही यह एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.0 ऑउट ऑफ द बॉक्स आएगा।
Samsung Galaxy M62 Expected Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम62 में 7000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W चार्जर से लैस होगी। यह स्मार्टफोन 256जीबी तक इंटरनल मेमोरी के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही इसमें डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी मिलेगा, जिससे संकेत मिलते हैं कि इसमें एसडी कार्ड लगाने का विकल्प मिलेगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है और इसकी लॉन्चिंग 10 मार्च को होगी।