Samsung Galaxy M62 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है और इसमें 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन को थाइलैंड की National Broadcasting Telecommunications Commission (NBTC) से सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे पहले भी इसे कुछ सर्टिफिकेशन मिल चुके हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही दस्तक देगा।

इसे जल्द ही दुनिया के अलग-अलग बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। NBTC की जानकारी मुताबिक, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M625F/DS है, जिसे Galaxy M62 से संबंधित माना जा रहा है। हालांकि इस साइट से स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और अन्य कोई जानकारी नहीं मिली है। इस फोन में 7000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जिसका टॉक टाइम बैकअप 2 या 3 दिन तक हो सकता है। कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

मिल चुकी हैं अन्य मंजूरी
सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के SM-M625F/DS मॉडल नंबर को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया जा चुका है। साथ ही इस फोन को Wi-Fi Alliance से भी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में संकेत मिलते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी एम62 में ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई और एंड्रॉयड 11 मिलेगा।

Samsung Galaxy F62 भी हो सकता है लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी एम62 के साथ सैमसंग गैलेक्सी एफ62 (Samsung Galaxy F62) को भी लॉन्च किया जा सकता है। टेक जगत के मुताबिक, Samsung Galaxy F62 एक रिब्रांडेज वर्जन हो सकता है और इसके स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी एम62 के समान ही हो सकते हैं। बताते चलें कि सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी से अप्रूवल मिल चुका है। इस स्मार्टफोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है, जो 25वाट के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

गैलेक्सी एफ62 में एक्सीनोस 9825 चिपसेट और 6जीबी रैम दी जा सकती है। बताते चलें कि गैलेक्सी एफ62 को BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है और सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर इसका पेज भी लाइव हो चुका है।