Samsung Galaxy M02 price in India: कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में नया बजट मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एम02 है। इस फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है। साथ ही बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है। इस फोन में 32जीबी इंटरनल मेमोरी और मीडियाटेक का प्रोसेसर मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी एम02 का मुकाबला पोको सी3, रेडमी 9, रियलमी सी15 और माइक्रोमैक्स इन1बी से होगा।

Samsung Galaxy M02 कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम02 की भारत में कीमत 6999 रुपये रखी गई है, जिसमें 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी। हालांकि अमेजन पर एक 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मेमोरी का वेरियंट में भी लिस्टेड किया है लेकिन अभी तक उसकी कीमत के बारे में नहीं बताया है। यह फोन ब्लू, ग्रे, रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा।

Samsung Galaxy M02 स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एम02 एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 3जीबी तक रैम दी गई है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M02 कैमरा
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, जो एक मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम02 के अन्य फीचर्स
सैमसंग के इस फोन में 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह 4G फोन है। इसमें वाईफाई ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया है। यह फोन 206 ग्राम वजनी है।