Samsung ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन की कीमत कीमत कर दी है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर है। यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसमें 2जीबी तक रैम और 32जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। साथ ही इस फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। अब इस फोन को 4999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पहले ये कीमत 5,499 रुपये थी।
नई कीमत के साथ इसे सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। बताते चलें कि इस नई कीमत की जानकारी खुद कंपनी ने अपनी साइट पर कीमत कम करके दी है। दरअसल, अब इस फोन को नई कीमत के साथ लिस्टेड किया है, जो 4999 रुपये है। बताते चलें कि इस फोन को बीते साल गया था। पढ़ेंः रेडमीबुक प्रो 15 ने दी दस्तक, 30 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है बैटरी
Samsung Galaxy M01 Core को बीते साल किया था लॉन्च
Samsung ने बीते साल भारत में गैलेक्सी एम01 कोर को लॉन्च किया था। इस फोन के शुरुआती वेरियंट में 1जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत लॉन्चिंग के दौरान 5499 रुपये निर्धारित की गई थी, लेकिन अब 500 रुपये की कटौती के बाद इस फोन को 4999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरियंट भी है, जिसकी कीमत 6499 रुपये थी और अब उसकी कीमत भी 5999 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy M01 Core स्पेसिफिकेशन, कैमरा और फीचर्स, डिस्प्ले
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.3 इंच का टीएफटी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1480 पिक्सल है। इसमें डुअल सिम का सपोर्ट है। यह फोन MediaTek MT6739 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी अधिकतम फ्रीक्वेंसी 1.5 GHz Octa Core है।
Samsung Galaxy M01 Core कैमरा
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी, जीपीएस और 3.5 एमएम का हेडफोन दिया गया है।