Top Tech Stories, 15 June, Daily News Wrap: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने latest smartphone को लॉन्च किया था तो वहीं Samsung और Tecno, Motorola भारत में अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं। कई और ऐसी बड़ी खबरें थी जो दिनभर में चर्चा में बनी रहीं। हम आपको इस लेख में टेक जगत से जुड़ी दिनभर की 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
Tecno Spark Power 2 Price in India
हैंडसेट निर्माता कंपनी Tecno भारत में अपना नया स्मार्टफोन (upcoming smartphones in india) लाने की तैयारी में है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें टेक्नो स्पार्क पावर 2 भारत में 17 जून को लॉन्च किया जाना है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले इस Tecno Mobile के लिए Flipkart पर अलग से एक पेज़ भी बनाया गया है जिससे कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं, साथ ही भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी इस बात की भी जानकारी लिस्टिंग से पता चल गई है। अगर आप टेक्नो स्पार्क पावर 2 के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Samsung Galaxy A21s Launch Date
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन पहले ही यूके में लॉन्च किया जा चुका है और अब इस Samsung Mobile को भारत लाया जा रहा है। सैमसंग ने अपने इस latest samsung smarphone की लॉन्च तारीख से पर्दा उठा दिया है।
भारत में सैमसंग Galaxy A21s स्मार्टफोन 17 जून को लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले हम आपको बता देंगे जैसा कि हमने आपको बताया कि इस फोन से पहले ही ग्लोबल स्तर पर पर्दा उठ चुका है तो ऐसे में फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी पहले से हैं। आप भी अगर इस फोन के फीचर्स से जुड़ी डिटेल जानना चाहने को इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
Vivo V19 Neo Price
हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo का latest smartphone 2020 वीवो वी19 नियो लॉन्च हो गया है। Vivo Mobile की अहम खासियतों की बात करें तो यह क्वाड रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ है। अगर आप फोन के डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा डिटेल्स और कीमत से जुड़ी डिटेल जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Motorola One Fusion Plus
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola भारत में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटोरोला वन फ्यूज़न को 16 जून दोपहर 12 बजे लॉन्च करने वाली है। अब आधिकारिक लॉन्च से पहले Flipkart पर टीज़र से पता चला है कि फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा। फोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
Acer Vitron N series PCs
एसर ने आज भारत में अपनी किफायती Acer Veriton N series PCs को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत भारत में 9999 रुपये तय की गई है। बता दें कि ग्राहक इन्हें Acer ई-स्टोर और देशभर में 1500 से ज्यादा एसर चैनल पार्टनर स्टोर्स से खरीद सकेंगे।
Realme Xtra Days: Flipkart पर Realme X और Realme X2 Pro पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक की छूट
PAN Aadhaar Link: पैन से आधार करना है लिंक तो जानें ये आसान तरीका, ये है लिंक करने की आखिरी तारीख