Delhi Air Pollution: राजधानी दिल्ली और आसपास की जगहों पर वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर है। लोग जहरीली हवा में सांस लेने पर मजबूर हैं और ऐसे में अगर कुछ राहत दे पा रहा है तो वो हैं Air Purifier। सैमसंग ने भारत में अपने दो नए एयर प्यूरिफायर AX46 और AX32 लॉन्च कर दिए हैं। दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी के इन एयर प्यूरिफायर को भारत में किफायती दाम में उपलब्ध कराया गया है। ये प्यूरिफायर IoT इनेबल हैं और 645 स्क्वायर फीट तक के एरिया को कवर कर सकते हैं। नए सैमसंग एयर प्यूरिफायर को Samsung SmartThings ऐप से ऑपरेट किया जा सकता है। आपको बताते हैं सैमसंग एएक्स32 और सैमसंग एएक्स46 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Air Purifier AX32 and AX46 Price in India
सैमसंग एयर प्यूरिफायर एएक्स32 और सैमसंग एएक्स46 की कीमत भारत में क्रमशः 12,990 रुपये और 32,990 रुपये है। ये एयर प्यूरिफायर सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और सभी बड़े ऑफलाइन स्टोर से खरीदे जा सकते हैं।
सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और दूसरे ऑफलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Samsung Air Purifier AX32, AX23: Specifications
Samsung Air Purifier AX46 हर घंटे 467 क्यूबिक मीटर का क्लीन एयर डिलीवरी रेट ऑफर करता है। और यह प्यूरिफायर 645 स्क्वायर फीट तक का एरिया कवर करता है। सैमसंग एयर प्यूरिफायर एएक्स32 356 स्क्वायर फीट तक का एरिया कवर करता है। और यह हर घंटे 320 क्यूबिक मीटर की क्लियर एयर डिलीवरी रेट ऑफर करता है।
नए सैमसंग एयर प्यूरिफायर में ट्रिपल-लेयर हाई-एफिशिएंसी प्योरिफिकेशन मैकनिज्म दिया गया है। इसमें प्री-फिल्टर, डस्ट-कलेक्टिंग फिल्टर और डियोड्राइजेशन फिल्टर मिलते हैं। प्री-फिल्टर से धूल के बड़े कण हटते हैं और इसे वॉश भी किया जा सकता है। इसके अलावा एक ऐक्टिवेटेड कार्बन डियोड्राइजेशन फिल्टर भी है जो खतरनाक गैसों को खत्म करता है। इसके अलावा डस्ट-कलेक्टिंग फिल्टर के जरिए बेहद महीन धूल के 99.97 प्रतिशत तक कणों को कैप्चर किया जा सकता है।
सैमसंग एयर प्यूरिफायर AX46 और AX32 में एक स्मार्ट कलर्ड डिस्प्ले है जो एक फोर-स्टेप कलर वेरिएशन के साथ पॉल्यूशन/एयर क्वॉलिटी की जानकारी देती है। इन एयर प्यूरिफायर में सैमसंग ने एक Air Sensing लाइट भी दी है जो एयर स्टेस दिखाती है। Samsung Air Purifier AX46 में डस्ट और गैस सेंसर भी है। वहीं AX32 में सिर्फ डस्ट सेंसर मिलता है। सैमसंग के इन एयर प्यूरिफायर में ऑटो और स्लीप ऑपरेटिंग मोड भी दिए गए हैं और ये चाइल्ड-केयर लॉक फीचर के साथ आते हैं।
नए सैमसंग AX32 और AX46 प्यूरिफायर IoT सपोर्ट वाले हैं और इन्हें Samsung SmartThings ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है। यूजर्स इन एयर प्यूरिफायर को अपने स्मार्टफोन से ही ऑन/ऑफ कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स SmartThings ऐप का इस्तेमाल करके एयर क्वॉलिटी भी चेक कर सकते हैं।
सैमसंग एयर प्यूरिफायर एएक्स32 और एएक्स46 प्यूरिफायर ग्रे और बीज कलर ऑप्शन में मिलते हैं। AX32 का वज़न करीब 6.9 किलोग्राम और डाइमेंशन 349 x 499 x 236 मिलीमीटर है। यह करीब 41W प्रति घंटे खपत करता है। वहीं AX46 का डाइमेंशन 360 x 783 x 318 मिलीमीटर और वज़न करीब 11.5 किलोग्राम है और यह करीब 60W प्रति घंटे खपत करता है। सैमसंग इन दोनों एयर प्यूरिफायर पर एक साल की वॉरंटी दे रही है।