Twitter to start layoffs today: Twitter पर आखिरकार कर्मचारियों की छंटनी शुरू होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 अक्टूबर को एक ईमेल भेजकर ट्विटर अपने कर्मचारियों को बताएगी कि उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही एक मेल में यह भी बताया गया है कि फिलहाल अस्थाई तौर पर कंपनी अपने ऑफिस को बंद कर रही है और स्टाफ को फिलहाल आने की जरूरत नहीं है। बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया (Social Media) वेबसाइट में से एक ट्विटर को अरबपति कारोबारी Elon Musk (एलन मस्क) ने खरीदा है। इस बीच दुनियाभर के कई यूजर्स को ट्विटर चलाने (Twitter Down) में परेशानी हो रही है। कई Twitter Users माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। (Twitter Employees Layoffs)
Twitter पर आज से शुरू होगी कर्मचारियों की छंटनी
माइक्रोब्लॉगिंग मीडिया कंपनी ने अपने स्टाफ को भेजे एक मेल में कहा कि कंपनी शुक्रवार को सुबह 9 बजे (पैसिफिक टाइम) अपने कर्मचारियों को स्टाफ कट के बारे में जानकारी देगी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, मेल में कहा गया है, ‘ट्विटर को सही रास्ते पर ले जाने के प्रयास में, हम शुक्रवार को दुनियाभर के अपने वर्कफोर्स को कम करने की कठिन प्रक्रिया से गुजरेंगे।’
ट्टिटर ने कहा कि ऑफस अस्थाई तौर पर बंद रहेंगे और सभी बैज एक्सेस को फिलहाल सस्पेंड किया जाएगा। ताकि हर कर्मचारी और ट्विटर सिस्टम व कस्टमर डेटा को सुरक्षित रखने में मदद मिल सके।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने यह भी कहा है कि जिन ट्विटर कर्मचारियों की नौकरी नहीं जा रही है, उन्हें वर्क ईमेल एड्रेस पर इसकी जानकारी दे दी जाएगी। मेमो में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें पर्सनल ईमेल एड्रेस पर जानकारी दे दी जाएगी।
बता दें कि पिछले कई दिनों से खबरें थीं कि मस्क, ट्विटर के 7500 कर्मचारियों में से करीब 50 फीसदी की छुट्टी कर सकते हैं।
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि लागत में कटौती के लिए twiiter inc. के लगभग 3700 कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सोशल मीडिया साइट में काम करने की नीतियों को बदलने के लिए भी मस्क पूरी तरह तैयार हैं।
Elon Musk ने खुद को बनाया ट्विटर का CEO
बता दें कि एलन मस्क द्वारा पिछले हफ्ते से ट्विटर के टेकओवर के बाद कॉस्ट कटिंग करने और काम करने के निए नियमों की मांग की गई थी।
मस्क ने पहले ही ट्विटर के शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मस्क ने चीफ एग्जिक्युटिव और टॉप फाइनैंस और लीगल एग्जिक्युटिव की छुट्टी कर दी है। इसके अलावा मस्क ने ट्विटर के डायरेक्टर बोर्ड को भंग कर खुद को कंपनी का CEO भी घोषित कर दिया है।
ऑफिस ना आएं और घर लौट जाएं!
रॉयटर्स को दो कर्मचारियों ने बताया कि ट्विटर कर्मचारियों को जैसे ही स्टाफ कट से जुड़ा ईमेल मिला, वैसे ही सैकड़ों लोगों ने कंपनी के Slack चैनल पर Goodbye कहना शउरू कर दिया। इसके अलावा मस्क को भी यह चैनल जॉइन करने के लिए किसी ने इनवाइट भेजा।
गुरुवार को ट्विटर ने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर कहा, ‘अगर आप ऑफिस में हैं या ऑफिस आ रहे हैं तो कृपया घर वापस लौट जाएं।’