देश की जानीमानी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर Classic 350 बाइक की 26,300 यूनिट रिकॉल की है। कंपनी ने ये रिकॉल क्लासिक 350 के ब्रेकिंग सिस्टम में आई तकनीकी खामी की वजह से किया है। रॉयल एनफील्ड के अनुसार ये खराबी 1 सितंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 के बीच मैन्युफैक्चरर बाइक में टेक्निकल फॉल्ट की वजह से हुआ है। जिसके चलते कंपनी ने देशभर में क्लासिक 350 बाइक की 26,300 यूनिट रिकॉल की हैं। आइए जानते है कि, क्या आपकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक भी इसमें शामिल है।
क्लासिक 350 के इन मॉडल में है खराबी – सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (SIAM) और सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय को रॉयल एनफील्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्लासिक 350 के सिंगल चैनल ABS और ड्रम ब्रेक वेरिएंट में ही ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी समाने आई है। जिसके चलते कंपनी ने क्लासिक 350 के ये दोनों ही वेरिएंट रिकॉल किए हैं।
Classic 350 की ये खामी बनती परेशानी का सबब- दरअसल रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के सिंगल चैनल ABS और ड्रम वेरिएंट में स्पेशल राइडिंग कंडिशन में देखा गया कि, रियर ब्रेक पैडल पर हाईयर ब्रेकिंग लोड़ पड़ रहा है। जिसके चलते आगे चलकर ब्रेक नोइस बढ़ सकती थी। साथ ही बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम पर भी बुरा असर पड़ सकता था। जिसके चलते कंपनी ने इन दोनों वेरिएंट की 26,300 बाइक रिकॉल की।
कैसे करें पता आपकी गाड़ी तो नहीं इसमें शामिल – अगर आपने 1 सितंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 के बीच मैन्युफैक्चरर क्लासिक 350 बाइक खरीदी है। तो आप व्हकल आईडेटिफिकेशन नंबर (VIN) के जरिए रॉयल एनफील्ड सर्विस स्टेशन या लोकल डीलर्स के पास जाकर पता कर सकते हैं कि, कहीं आपकी बाइक भी तो रिकॉल में शामिल नहीं है। इसके अलावा आप रॉयल एनफील्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और 1800210007 पर भी कॉल करके पता कर सकते हैं।
वहीं रॉयल एनफील्ड की ओर से कहा गया है कि, हम तकनीकी प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। जिसके चलते सभी रॉयल एनफील्ड बाइक को एक मानक के अनुसार गुजारा जाता है। लेकिन कई बार तकनीकी खामी की वजह से कुछ बाइक्स में प्रोब्लम आ जाती है। जिसके चलते व्हीकल को रिकॉल किया जाता है और हम जल्द से जल्द खराबी को ठीक करके कस्टमर को बाइक सुपुर्द करने की कोशिश करते है।