Republic Day Parade 2026 Tickets: रिपब्लिक डे परेड 2026 के लिए टिकटों की बिक्री आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गई है। इसके साथ ही बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए भी आज से टिकट खरीदे जा सकते हैं। Republic Day Parade हर साल 26 जनवरी को आयोजित की जाती है। इसके बाद 28 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और फिर 29 जनवरी को Beating Retreat ceremony होती है।

रिपब्लिक डे परेड के लिए टिकट का दाम (Republic Day ticket prices)

26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के टिकट 100 रुपये और 20 रुपये में उपलब्ध होंगे। 28 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल के टिकटों की कीमत 20 रुपये होगी। वहीं 29 जनवरी को आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह के टिकट 100 रुपये में बेचे जाएंगे।

e-Passport: ई-पासपोर्ट क्या है, क्या हैं इसके फायदे और कौन बनवा सकता है? जानें अप्लाई करने का स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका…

तीनों कार्यक्रमों के लिए टिकटों की बिक्री 5 जनवरी से 14 जनवरी तक होगी। गणतंत्र दिवस और बीटिंग रिट्रीट के लिए काउटंर 11 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक खुला रहेगा। 

ऑनलाइन कैसे खरीदें रिपब्लिक डे परेड के पास

गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड के टिकट आमंत्रण वेबसाइट http://www.aamantran.mod.gov.in और aamantran ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं। फिजिकल काउंटरों पर भी टिकट उपलब्ध होंगे। इसके लिए ओरिजिनल फोटो आइडेंटिटी जैस- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र दिखाना होगा। टिकट प्रतिदिन सुबह 9 बजे से उपलब्ध होंगे और डेली कोटा खत्म होने तक बिक्री जारी रहेगी।

नेटवर्क की टेंशन खत्म! BSNL ने लॉन्च किया VoWiFi फीचर, बिना सिग्नल भी होगी कॉलिंग; ऐसे करें एक्टिव

इसके अलावा, तीनों कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए वही फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा जिसके आधार पर टिकट लिया गया है।

ऑफलाइन कैसे खरीदें रिपब्लिक डे परेड के पास

-ऑफलाइन टिकट काउंटर 5 जनवरी से 14 जनवरी तक नई दिल्ली के छह स्थानों पर संचालित होंगे। ये जगह हैं:
-सेना भवन (गेट नंबर 5 के पास, बाउंड्री वॉल के अंदर)
-शास्त्री भवन (गेट नंबर 3 के पास, बाउंड्री वॉल के अंदर)
-जंतर मंतर (मुख्य द्वार, बाउंड्री वॉल के अंदर)
-संसद भवन (रिसेप्शन)
-राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (डी ब्लॉक, गेट नंबर 3 और 4 के पास)
-कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन (कॉनकोर्स लेवल, गेट नंबर 8 के पास)

इन काउंटरों पर टिकटों की बिक्री सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की जाएगी।

गणतंत्र दिवस परेड में क्या है खास?

गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (पहले राजपथ) पर इस भव्य परेड का आयोजन होता है। इसमें सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया जाता है। परेड में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इसके अलावा सेना की अलग-अलग रेजिमेंट भी राष्ट्रपति को सलामी देती हैं। तीनों सेनाओं के अलावा सशस्त्र बल और सेना की ताकत का अहसास कराने वाले हथियारों का भी प्रदर्शन किया जाता है। परेड में सेना के साथ देश की सांस्कृतिक विरासत को दिखाई हुई झांकियां भी होती हैं। अलग-अलग राज्यों की भी झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाता है।