JioBook Laptop पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में है। हालांकि, Reliance Jio के इस लैपटॉप को लेकर करीब एक साल से ज्यादा से खबरें सामने आ रही हैं और लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा गया था कि रिलायंस जियो के इस लैपटॉप को जल्द किफायती दाम में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने जियोबुक लैपटॉप को देश में चुपचाप लॉन्च कर दिया है। जी हां, सही सुना आपने बिना किसी इवेंट या आधिकारिक रिलीज के जियोबुक को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है।

जियोबुक लैपटॉप दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कॉन्ग्रेस (IMC 2022) में भी प्रदर्शित किया गया है। जियोबुक को कंपनी ने 20000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया है। फिलहाल ऐसा लगता है कि यह लैपटॉप सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि, उम्मीद है कि जियो का यह किफायती लैपटॉप जल्द ही आम ग्राहकों भी खरीद सकेंगे।

JioBook specifications

जियोबुक लैपटॉप में 11.6 इंच TN डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी रेजॉलूशन (1366×768 पिक्सल) ऑफर करती है। लैपटॉप में उम्मीद के मुताबिक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट दिया गया है और यह ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610GPU के साथ आता है। इस लैपटॉप में 2 जीबी रैम है। स्टोरेज के लिए 32 जीबी का विकल्प मिलता है। बात करें ऑपरेटिंग सिस्टम की तो लिस्टिंग में JioOS का जिक्र किया गया है।

जियोबुक डिवाइस को बनाने में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। बैक पैनल के साथ-साथ कीबोर्ड पर दिए गए Windows बटन पर भी जियो की ब्रैंडिंग है। इस लैपटॉप की सबसे अहम खासियत है इसमें दिया गया इनबिल्ट 4G LTE सपोर्ट।

बात करें जियोबुक लैपटॉप की तो इसमें ड्यूल माइक्रोफोन के साथ ड्यूल स्पीकर सेटअप मिलता है। लैपटॉप में यूएसबी 2.0 पोर्ट, यूएसबी 3.0 पोर्ट और HDMI पोर्ट दिए गए हैं। इस लैपटॉप में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

JioBook Price

जियोबुक लैपटॉप को Government e-Marketplace (GeM) के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 19,500 रुपये है। फिलहाल यह लैपटॉप सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के खरीदने के लिए उपलब्ध है। हालांकि, खबरें हैं कि दिवाली से यह लैपटॉप आम ग्राहकों के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।