Motorola ने भारत में अपनी G-Series का नया स्मार्टफोन Moto G72 लॉन्च कर दिया है। मोटो जी72 में 6 जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 12 और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। मोटोरोला का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच pOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जानें मोटोराला के इस लेटेस्ट फोन में क्या-कुछ है खास…
Moto G72 price in India
मोटो जी72 को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 12 अक्टूबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फोन को देश में मेटोराइट ग्रे और पोलर ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
हैंडसेट को लॉन्च ऑफर के तहत कुछ समय तक 14,999 रुपये की प्रभावी कीमत में बेचा जाएगा। मोटोरोला के मुताबिक, बड़े बैंकों के कार्ड के साथ फोन पर 1,000 रुपये डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा 3000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी है।
Moto G72 specifications
मोटो जी72 स्मार्टफोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। मोटो के इस फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 576 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम दी गई है और फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
मोटो जी72 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट का डाइमेंशन 160.5×74.4×7.9 मिलीमीटर और वज़न 166 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए मोटो जी72 में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, कंपास और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो मोटो जी72 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्स मैक्रो सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।