Reliance Jio: अगर आप एक सस्ता मोबाइल फोन खोज रहे हैं, जो 4G हो और उसमें व्हाट्सएप, यूट्यूब और अन्य सोशल ऐप को चला सकते हैं तो आज हम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आए हैं। दरअसल, रिलायंस जियो 1,499 रुपये में 4G मोबाइल फोन दे रहा है। आइये विस्तार से जानते हैं इस पूरे ऑफर के बारे में।
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो की वेबसाइट पर 1499 रुपये का प्लान लिस्टेड है, जिसमें एक 4जी मोबाइल फोन और एक साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। रिलायंस जियो के इस प्लान की वेलिडिटी 365 दिनों की होगी। इस प्लान में कुल 24GB इंटरनेट डाटा मिलेगा, जो आपके व्हाट्सएप और फेसबुक अपडेट के लिए काफी होगा। वहीं, रिलायंस जियो एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए दे रहा है ये 2 महीने के रिचार्ज प्लान, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
रिलायंस जियो फोन के फीचर्स
रिलायंस जियो फोन को आधिकारिक वेबसाइट या ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकता है। इस फोन में 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है और यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन से लैस है।
रिलायंस जियो फोन का कैमरा
इस फोन में बैक और फ्रंट पैनल पर 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा है। साथ ही एक टॉर्च लाइट भी दी है। यह फोन 4जीबी इंटरनल स्टोरेज और 512जीबी रैम के साथ आता है। इसमें 128जीबी का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। इस फोन में 1500 एमएएच की बैटरी दी है, जो 9 घंटे का बैकअप देती है। रिलांयस जियो फोन और जियो फोन-2 में है क्या अंतर, जानने के लिए यहां क्लिक करें।
1,999 रुपये का भी है प्लान
रिलायंस जियो 1499 रुपये के अलावा 1,999 रुपये का भी प्लान देती है, जिसमें जियो फोन के साथ दो साल तक अनिलिमिटेड कॉलिंग और कुल 48GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें SMS भी दिए जा रहे हैं, जो आपको इंटरनेट खत्म होने के बाद दूसरों को संदेश भेजने के काम आएंगे।