Reliance Jio: Mukesh Amabani की रिलायंस जियो ने हाल ही में 2G Mukt Bharat के तहत तीन ऑफर पेश किए हैं, जिसकी मदद से JioPhone यूजर्स 1999 रुपये देकर दो साल के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का फायदा उठा सकते हैं। इसमें यूजर्स को फोन भी साथ में मिलेगा। इस प्लान के तहत कंपनी हर महीने 2जीबी इंटरनेट डाटा देगी।
Reliance Jio phone के पुराने यूजर्स के लिए 749 रुपये का प्लान
वर्तमान में जो लोग जियो फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके लिए 749 रुपये का प्लान है। इसमें एक साल तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है। यह डाटा हर महीने दो जीबी मिलता है। इस रिचार्ज के बाद 1 साल तक कोई रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Reliance Jio: दो साल के लिए 1999 रुपये का प्लान
नए यूजर 1,999 रुपये में जियोफोन डिवाइस के साथ ही 24 महीनों यानी 2 साल के लिए अनलिमिटेड कॉल का आनंद ले सकेंगे और उन्हें इस दौरान किसी भी रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। इस ऑफर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा (हर महीने 2GB हाई-स्पीड डेटा) मिलेगा।
Also Read: Xiaomi भारत में ला रही है Redmi का पहला Smart TV
Reliance Jio:एक साल के लिए देने होंगे 1499 रुपये
अगर आप दो साल की जगह सिर्फ एक साल का प्लान लेना चाहते हैं तो आपको 1499 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें 12 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को 1,499 रुपये खर्च करने के बाद अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डेटा का फायदा ले सकेंगे। यूजर्स को हर महीने 2 जीबी इंटरनेट डाटा मिलेगा। एक साल तक रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी।
Reliance Jio ने चार साल पहले लॉन्च किया था 4G फीचर फोन
Reliance Jio ने साल 2017 में अपना पहला 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। यह फोन KaiOS पर काम करता है। इस फोन में 2.4 इंच डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा जियो के इस फोन में WhatsApp और YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।