रिलायंस (Reliance) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने मोबाइल रीचार्ज करने के लिए नई सुविधा दी है। जियो उपभोक्ता अब यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिए अपने ‘टैरिफ प्लान’ के लिए स्वचालित पेमेंट ऑप्शन को स्थायी निर्देश पर निर्धारित कर सकते हैं।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ साझेदारी के बाद कंपनी ने यह घोषणा की है। गुरुवार (छह जनवरी, 2021) को कंपनी ने एनपीसीआई के साथ संयुक्त बयान में कहा कि यूपीआई के स्वचालित भुगतान (ऑटोपे) को जियो के साथ दूरसंचार उद्योग के लिए पेश किया गया है।

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी से जियो के ग्राहकों को माय जियो ऐप पर स्थायी निर्देश सेट करने में मदद मिलेगी और इससे वे बिना किसी परेशानी के अपने पसंदीदा टैरिफ प्लान को रिचार्ज कर सकते है।

यह जियो ग्राहकों को अपने पसंदीदा टैरिफ प्लान और परेशानी मुक्त रिचार्जिंग अनुभव के लिए यूपीआई ऑटोपे (UPI AUTOPAY) के इस्तेमाल के जरिए MyJio ऐप पर स्थायी निर्देश सेट करने में सक्षम करेगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, यूपीआई ऑटोपे के साथ जियो के एकीकरण ने इसे दूरसंचार उद्योग में पहला प्लेयर बना दिया है जो एनपीसीआई द्वारा शुरू की गई अनूठी ई-जनादेश सुविधा के साथ लाइव हो गया है।

5,000 रुपये तक के रीचार्ज की रकम के लिए ग्राहकों को रीचार्ज के क्रियान्वयन पर यूपीआई पिन दर्ज करने की भी आवश्यकता नहीं है। विज्ञप्ति में कहा गया है, यूजर्स टैरिफ योजनाओं के लिए जरूरत के हिसाब से ई-मैनडेट (ई-जनादेश) भी बना सकते हैं, उसे संशोधित कर सकते हैं और हटा सकते हैं।

एनपीसीआई के चीफ ऑफ प्रोडक्ट्स कुणाल कलावतिया ने बताया, “हमें विश्वास है कि हमारा सहयोग जियो ग्राहकों के अपने मोबाइल टैरिफ प्लान के रीन्यूअल के अनुभव को बदल देगा। यूपीआई ऑटोपे के साथ एनपीसीआई में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम सभी ग्राहकों को उनके खर्च और भुगतान के लिए आराम और सुविधा की एक एक्स्ट्रा लेयर मुहैया कराएं।”

जियो के निदेशक किरण थॉमस इस बाबत बोले कि जियो यूजर्स को अब अपने रिचार्ज रिन्यूअल की तारीख या बिल भुगतान की तारीख याद रखने और उसे मैनुअली करने (पेमेंट) की जरूरत नहीं होगी।