Reliance Jio Fiber Plans Price and Full Details in Hindi: मुकेश अंबानी की Jio GigaFiber पांच सितंबर 2019 को अपने आकर्षक ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लांस लॉन्च कर चुकी है। ये सभी प्लान्स अपने-अपने स्तर पर खास और बढ़िया है। ऐसे में यूजर्स के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है कि उनके काम कौन सा प्लान आएगा या उनके लिए इनमें से कौन सा बेहतर होगा? जानिए इसी बारे में:

Reliance Jio Fiber ने कुल छह प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें 699 रुपए के Bronze Prepaid Plan से लेकर 8,499 रुपए वाला Titanium Plan शामिल है। बेस प्लान में 100 Mbps की रफ्तार से 100GB डेटा मिलेगा, जबकि टॉप 1Gbps वाले प्लान में यूजर को 5,000GB डेटा दिया जाएगा। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स के लिए फायदेमंद और काम का इन प्लांस के बीच वाले पैक हो सकते हैं।

Reliance Jio ने अपने प्लान्स को Bronze, Silver, Gold, Diamond, Platinum और Titanium श्रेणी में विभाजित किया है। JioFiber के डायमंड, प्लैटिनम और टाइटेनियम प्लान्स उच्च क्षमता की जरूरत रखने वाले और दफ्तरों के लिए काम आ सकता है। टाइटेनियम और प्लैटिनम प्लान्स में 1Gbps (125MBps) स्पीड मिलती है, जबकि JioFiber डायमंड प्रीपेड प्लान में 500 Mbps (62.5 MBps) रफ्तार मिलती है और एक टेराबाइट के आसपास डेटा मिल जाता है।

ये तीनों ही प्लान बिजनेस या और किसी बड़े काम के लिए अधिक कारगर साबित हो सकते हैं, जबकि घरेलू या सामान्य काम के लिए इसे लेने का कोई खास मतलब नहीं होगा। वहीं, 1Gbps की हाई स्पीड डिवाइस के नेटवर्क इंटरफेस कार्ड पर निर्भर करेगी।

Reliance Jio,Jio Fiber,JioFiber,Jio GigaFiber,Giga Fiber,JioFiber launch,JioFiber availability,JioFiber plans,JioFiber prices,jiofiber registrations,Airtel Broadband, Reliance Jio Fiber, Jio Fiber, Jio Fiber router, Jio Fiber, Jio Fiber plans, Jio Fiber price, How to get Jio Fiber, Jio Fiber availability, Jio Fiber launch, Tech News, Hindi News

स्पीड स्पेक्ट्रम के लिहाज से देखें तो Jio Fiber के बेस प्लान ठीक ठाक मात्रा में डेटा मुहैया करा देते हैं। इनमें 100 Mbps की रफ्तार मिलती है, पर केवल 100GB और 200GB ‘डेटा’ ही मिलता है। अगर कोई यूजर यूट्यूब पर हाईडेफिनेशन वीडियो देखने का आदी है, तब वह यह डेटा लिमिट एक से दो हफ्तों के अंदर ही पार कर जाएगा।

अब बात आती है गोल्ड प्रीपेड प्लान की, जिसमें 250 Mbps की स्पीड से 500GB डेटा 1299 रुपए में मिलता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादातर घरों में 250 Mbps वाले कनेक्शन को आसानी और बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है। यही नहीं, 250 Mbps वाला यह कनेक्शन फुल एचडी पर नेटफ्लिक्स कंटेंट देखने के लिए भी काफी है।

स्पीड के अलावा गोल्ड प्लान OTT Apps के सालाना सबस्क्रिप्शन के साथ आता है। वहीं, दूसरी ओर ब्रोंज प्लान में महज तीन महीने के लिए JioCinema और JioSaavn की सुविधा मिलती है, जबकि सिल्वर प्लान में तीन माह का ही OTT ऐप सबस्क्रिप्शन आता है।