रिलायंस जियो का लॉन्च करने के लिए मुकेश अंबानी ने रिलायंस की सालाना आम बैठक को चुना। भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में 4जी सेवाओं को शुरू करने के लिए रिलायंस जियो ने धमाकेदार ऑफर्स सामने रखे हैं। जियो अपने कस्टमर्स से कॉल के लिए एक भी पैसा नहीं लेगा, और 4जी डाटा के लिए भी बाकी ऑपरेटर्स के मुकाबले बहुत कम कीमत वसूली जाएगी। अंबानी ने रिलायंस जियो के लॉन्च की घोषणा करते हुए कहा, ”सिर्फ एक सेवा के लिए पैसे दीजिए- चाहे वाॅयस या डाटा, दोनों नहीं। पूरी दुनिया में ऑपरेटर्स सिर्फ डाटा के लिए चार्ज करते हैं, वॉयस और मेसेजिंग मुफ्त मिलती हैं। जियो कस्टमर्स के लिए सभी वॉयस कॉल्स बिलकुल मुफ्त होंगी।” एजीएम में, अंबानी ने घोषणा की कि जियो की सेवाएं सोमवार, 5 सितंबर से उपलब्ध होंगी। जियो के वेलकम ऑफर के तहत, एक महीने तक जियो की सेवाएं सभी के लिए बिलकुल मुफ्त रहेंगी।
जियो के उपभोक्ताओं को रोमिंग के लिए कोई पैसा नहीं देना होगा। अंबानी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा, ”घरेलू वॉयस कॉल्स के लिए कॉल चार्जेस को खत्म किया जाए।” यह अन्य नेटवर्क पर की गई कॉल पर भी लागू होगा, सिर्फ रिलायंस जियो के नेटवर्क पर ही नहीं। अंबानी ने कहा कि सभी यूजर्स के लिए डाटा किफायती होना चाहिए। उन्होंने कहा, ”अभी बाजार में डाटा के लिए 4,000-10,000 रुपए बेस रेट चार्ज किया जाता है, जियो में यह बेस रेट इसके दसवें हिस्से के बराबर होगा। हमारे डाटा प्लान्स 5 पैसे प्रति एमबी या 50 रुपए प्रति जीबी के प्रभावी रेट तक लागू होंगे।” रिलायंस जियो में स्टूडेंट्स को टैरिफ प्लान पर 25 फीसदी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा, इसके लिए उन्हें कनेक्शन लेते वक्त वैध पहचान पत्र दिखाना होगा।
READ ALSO: Reliance Jio 4G Tariff Plans: 31 दिसंबर तक सब कुछ फ्री, पर उसके बाद का रेट जानिए
तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो 4जी लॉन्च करते वक्त मुकेश अंबानी का प्रेजेंटेशन:



READ ALSO: Reliance Jio 4G Launch Live: मुकेश अंबानी बोले अब हर भारतीय कर सकेगा ‘डाटागिरी’



READ ALSO: Reliance Jio: मुकेश अंबानी का ऐलान, 50₹ में 1GB 4जी डाटा, पूरे देश में फ्री रोमिंग और कॉल

