Reliance Jio Postpaid Plus Plans: मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस जियो ने प्रीपेड सेगमेंट में धाक जमाने के बाद कुछ समय पहले कुछ शानदार पोस्टपेड प्लान्स यूज़र्स के लिए उतारे हैं। Jio, Airtel और Vodafone Idea यानी Vi के पास 399 रुपये की कीमत वाला पोस्टपेड प्लान है, कीमत बेशक तीनों ही कंपनियों के प्लान्स की एक ही है लेकिन बेनिफिट्स में बड़ा अंतर आपको देखने को मिलेगा।

Jio Postpaid Plan: Jio 399 Plan

399 रुपये वाले जियो पोस्टपेड प्लस प्लान के साथ यूजर्स को 75GB मंथली डेटा ऑफर किया जाता है। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा है। जियो यूजर्स को 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की भी सुविधा दी जा रही है।

सिर्फ डेटा, कॉलिंग और एसएमएस ही नहीं, इस प्लान की जो खास बात है वो यह है कि इस प्लान के साथ यूज़र्स को Netflix के अलावा Amazon Prime और Disney+ Hotstar VIP का फ्री एक्सेस दिया जाता है। यदि कोई यूजर इन तीनों OTT Apps के सब्सक्रिप्शन लेने जाता है तो इसके लिए अच्छे खासे पैसे चुकाने पड़ते हैं।

Airtel Postpaid Plan: Airtel 399 Plan

399 रुपये वाले एयरटेल पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर्स को 40 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस एयरटेल प्लान के साथ 200 जीबी तक डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। डेटा, कॉलिंग और एसएमएस के अलावा गौर करने वाली बात यह है कि इस Airtel Plan के यूजर को केवल Airtel Xstream का फ्री एक्सेस दिया जाता है।

Vodafone Idea Postpaid Plan: Vi 399 Plan

399 रुपये के वोडाफोन आइडिया पोस्टपेड प्लान के साथ यूजर को प्रतिमाह 40 जीबी डेटा दिया जा रहा है। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिडेट कॉलिंग और 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान के साथ केवल वीआई मूवीज एंड टीवी सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें- क्या है WhatsApp OTP Scam? हैकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, जानें सबकुछ

ये भी पढ़ें- Reliance Jio vs Airtel vs Vi: ये हैं 2GB डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स, 168GB तक डेटा समेत मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Jio Plan है इस मामले में आगे

रिलायंस जियो प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इन प्लान्स के अलग से सब्सक्रिप्शन लेने जाएं तो काफी पैसे खर्च हो जाते हैं लेकिन ये प्लान फ्री एक्सेस दे रहा है।