JioBrain AI Services Launched, Mukesh Ambani Announces in RIL AGM: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 47वीं जनरल मीटिंग में चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने नई जियो AI Services लॉन्च कर दीं। JioBrain रिलायंस जियो का नया AI Service प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म को लेकर मुकेश अंबानी ने AGM में कहा कि यह सबसे किफायती दाम पर पावरफुल जेनरेटिव AI मॉडल्स ऑफर करने वाला प्लेटफॉर्म है। इसके साथ ही कंपनी ने रिलायंस की ग्रीन एनर्जी द्वारा गुजरात के जामनगर में “truly national AI infrastructure” और “gigawatt-scale AI-ready data centres” बनाने का ऐलान भी किया।
क्या है JioBrain
जियो AI की सभी सर्विसेज को कवर करने वाले उपकरणों और प्लेटफार्मों का एक बड़ा सूट विकसित कर रहा है – जिसे ‘जियो ब्रेन’ नाम दिया गया है।
रिलायंस के चेयरमैन ने कहा किकनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” (AI Everywhere for everyone) की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।
अंबानी ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि रिलायंस के भीतर जियो ब्रेन को बेहतर बनाकर, हम एक शक्तिशाली एआई सेवा प्लेटफॉर्म बनाएंगे हम जामनगर में गीगावाट-स्केल एआई-तैयार डेटा सेंटर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं, जो पूरी तरह से रिलायंस की हरित ऊर्जा से संचालित होगा। हमारा लक्ष्य यहीं भारत में दुनिया की सबसे किफायती एआई इंफ़रेंसिंग बनाना है। इससे भारत में एआई एप्लिकेशन ज़्यादा किफ़ायती हो जाएंगे और यह सभी के लिए आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।”
जियो का नया धमाका, Google को टक्कर देने आया AI पावर्ड Hello Jio वॉइस असिस्टेंट वाला JioTV OS
रिलायंस एजीएम में मुकेश अंबानी ने Jio AI-Cloud Welcome Offer लॉन्च करने का भी ऐलान किया। इस ऑफर के तहत डेटा को सिक्यॉर और सेफ रखने व एक्सेस करने के लिए 100GB तक फ्री क्लाउड स्टोरेज फ्री मिलेगा। जियो यूजर्स को 100 जीबी फ्री क्लाउड का ऑफर स्टोरेज दीवाली 2024 (Diwali 2024) से मिलेगा।
चार सेक्टरों में AI से क्रान्ति की तैयारी
डिमांड को पूरी करने के लिए रिलायंस देश में लेटेस्ट AI इनोवेशन लाने के लिए ग्लोबल लीडर्स के साथ पार्टनरशिप कर रही है ताकि म्टीपल AI इन्फेरेंसिंग फैसिलिटीज को डिवेलप किया जा चुके। मुकेश अंबानी ने कई AI ऐप्लिकेशन्स के बारे में बात की और चार उन सेक्टरों का जिक्र किया जिसमें एआई के जरिए क्रान्तिकारी बदलाव किए जा सकते हैं।