Redmi Smart Fire TV 32 inch launched: Xiaomi ने भारत में अपने Redmi ब्रैंड के तहत नया स्मार्ट फायर टीवी 32 इंच लॉन्च कर दिया है। Redmi Smart Fire TV 32″ कंपनी का देश में पहला स्मार्ट टीवी है जो Fire TV OS के साथ आता है। Amazon Fire OS वाले टीवी के साथ रेडमी ने एलेक्सा वॉइस सपोर्ट वाला रिमोट भी दिया है। जैसा कि नाम से ज़ाहिर है इस स्मार्ट टीवी को 32 इंच एचडी रेडी डिस्प्ले, 20W स्पीकर्स, डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

लेटेस्ट रेडमी स्मार्ट फायर टीवी में Prime Video, Netflix, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLiv, YouTube जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिलता है।

Redmi Smart Fire TV 32″ specifications

रेडमी के नए स्मार्ट फायर टीवी में 32 इंच एचडी-रेडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1366×768 पिक्सल) है। स्क्रीन 178 डिग्री व्यूइंग एंगल, विवड पिक्चर इंजन, ऑटो लो लैटेंसी मोड, 6.5ms रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करती है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 96.9 प्रतिशत है।

Redmi Smart Fire TV 32 इंच में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर कॉर्टेक्स ए35 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G31 MP2 GPU मिलता है। इस टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्ट टीवी Fire OS 7 के साथ आता है। रेडमी के इस टीवी के साथ वॉइस रिमोट मिलता है तो एलेक्सा बटन सपोर्ट के साथ आता है। टीवी में प्ले बैक कंट्रोल, चैनल अप/डाउन, म्यूट बटन के अलावा Netflix, Amazon Prime Video और Amazon Prime Music के लिए भी अलग बटन दिए गए हैं।

स्मार्ट फायर टीवी में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 एसी, AirPlay, Miracast, ब्लूटूथ 5.0, दो HDMI 2.1 पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ईथरनेट और एंटीना दिए गए हैं। टीवी में10W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। साउंड आउटपुट डॉल्बी ऑडियो, DTS-HD सपोर्ट करता है।

Redmi Smart Fire TV 32 Price

रेडमी स्मार्ट फायर टीवी 32 इंच टीवी को देश में 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत Mi.com और Amazon.in से टीवी को 1000 रुपये की छूट में लिया जा सकेगा। इसके अलावा टीवी पर 1000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी है। जिसका मतलब है कि रेडमी के इस टीवी को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है और इसकी बिक्री 21 मार्च से शुरू होगी।