Poco X5 Pro 5G Price and Offers: स्मार्टफोन कंपनी पोको मंगलवार (14 मार्च 2023) को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Poco X5 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। लेकिन अगर आप पावरफुल फीचर्स वाले Poco के पुराने एक्स5 प्रो स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज़ सेल (Flipkart Big Saving Days Sale) में बढ़िया मौका है। Poco X5 Pro 5G में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 6GB तक रैम जैसे फीचर्स मिलते हैं। पोको के इस हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई, बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। जानें फोन पर मिल रहे सारे ऑफर्स व फीचर्स के बारे में…
Poco X5 Pro 5G: 22,999 रुपये
पोको एक्स5 प्रो 5जी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 22,999 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। फोन को अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। वहीं फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
Flipkart Pay Later EMI और बजाज फिनजर्व कार्ड के साथ फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट खरीदने पर 20,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल जाएगा।
Poco X5 Pro 5G Specifications
पोको एक्स5 प्रो 5जी में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में 6.67 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
फोन में दी गई डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ आती है। पोको एक्स5 प्रो 5जी ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है। हैंडसेट में IP53 प्रोटेक्शन, डॉल्बी विज़न, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, ड्यूल सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पोको का यह फोन जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास जैसे फीचर्स के साथ आता है।