Redmi 8A Dual 64GB, new smartphones 2020: रेडमी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने latest smartphone रेडमी 8ए डुअल के नए स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया था और आज इस Redmi Mobile के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की आज पहली सेल Amazon और mi.com पर होगी। आइए आपको इस रेडमी स्मार्टफोन की भारत में कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Redmi 8A Dual Specifications

डिस्प्ले: डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी 8ए डुअल में 6.22 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप-नॉच है, फ्रंट पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है, नया रेडमी स्मार्टफोन स्पलैश रेसिस्टेंट है।

डिज़ाइन: डिज़ाइन की अगर बात करें तो Redmi 8A Dual ऑरा एक्स ग्रिप डिज़ाइन के साथ आता है और फोन के बैक पैनल पर टेक्स्चर फिनिश है।

Redmi 8A Dual processor, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 8ए डुअल में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी तक रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाना संभव है।

बैटरी क्षमता: इस Redmi Phone में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया है।

कनेक्टिविटी: Redmi Smartphone में आपको VoWiFi यानी वॉयस ओवर वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा भी मिलेगी। इस फीचर की मदद से वाई-फाई नेटवर्क के जरिए कॉल कर सकते हैं। डुअल-सिम वाला Redmi Smartphone दोनों सिम पर वीओएलटीई सपोर्ट करता है।

Redmi 8A Dual Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। दावा किया गया है कि यह फोन बेहतर डायनामिक रेंज़ और एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।

Redmi 8A Dual Price in India

रेडमी 8ए डुअल का नया स्टोरेज वेरिएंट 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 8,999 रुपये तय की गई है। Xiaomi के ऑनलाइन स्टोर (mi store) mi.com के अलावा यह फोन Amazon से भी खरीदा जा सकेगा।

 Redmi 8A Dual 64GB Price

Redmi 8A Dual 64GB Price: Redmi Mobile Price के बारे में जानें (फोटो- फेसबुक/रेडमी)

याद करा दें कि Redmi 8A Dual के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है। वहीं, इस फोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 7,999 रुपये है।

Realme Xtra Days: Flipkart पर Realme X और Realme X2 Pro पर ऐसे पाएं 4000 रुपये तक की छूट

Redmi Note 9 Pro Max की अगली सेल होगी इस दिन, 64MP कैमरा वाले इस फोन में हैं कई दमदार फीचर्स