Realme V15 5G Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी वी15 को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Realme Mobile फोन 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। रियलमी का यह फोन 8 जनवरी को लॉन्च होने वाले Redmi Note 9T को टफ फाइट दे सकता है। आइए आपको रियलमी वी15 5जी स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Realme V15 5G Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी वी15 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। फोन में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी (UFS 2.1 स्टोरेज) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव नहीं है।
कैमरा: फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है, साथ में 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी: फोन में 4जी एलटीई, 5जी, वाई-फाई 802.11एसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
बैटरी: 4,310 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है और यह 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
ये भी पढ़ें- सावधान: CoWIN App के लाइव होने से पहले आ गए फर्जी ऐप, यूजर्स के डेटा चोरी का खतरा
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.9×74.4×8.1 मिलीमीटर और वज़न 176 ग्राम है।
Realme V15 5G Price
रियलमी वी15 5जी के 6 जीबी रैम मॉडल की कीमत CNY 1,399 (लगभग 15,900 रुपये) है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम मॉडल की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,700 रुपये) है। Realme V15 5G फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, क्रिसेंट सिल्वर, कोई और मिरर लेक ब्लू।