Realme Pad 2 vs Realme Pad X Comparision: रियलमी ने बुधवार (19 जुलाई) 2023 को भारत में अपना नया किफायती टैबलेट लॉन्च कर दिया। 20000 रुपये से कम में आने वाला रियलमी पैड 2 टैबलेट दमदार फीचर्स के साथ आता है। लेटेस्ट Realme Pad 2 में पिछले रियलमी पैड X की तुलना में बड़ी डिस्प्ले और ज्यादा रैम व स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं Realme के इन दोनों टैबलेट में क्या-कुछ है फर्क? जानें इन दोनों डिवाइस की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Realme Pad 2 vs Realme Pad X कीमत
रियलमी पैड 2 और रियलमी पैड एक्स बजट ऐंड्रॉयड टैबलेट हैं। Realme के इन दोनों टैबलेट की कीमत भारत में 19,999 रुपये से शुरू होती है।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X डिस्प्ले
रियलमी पैड 2 में 11.5 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। जबकि रियलमी पैड एक्स टैबलेट में थोड़ी छोटी 11 इंच 2K LCD स्क्रीन दी गई है।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X प्रोसेसर
रियलमी पैड 2 टैबलेट को रियलमी ने मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि रियलमी पैड एक्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X सॉफ्टवेयर
रियलमी पैड 2 को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं रियलमी पैड एक्स ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X रैम व स्टोरेज
रियलमी पैड 2 टैबलेट को कंपनी ने 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। जबकि रियलमी पैड X को 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ खरीदा जा सकता है। लेटेस्ट पैड 2 में 128 व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जबकि Realme Pad X में 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X कैमरा
रियलमी पैड 2 को कंपनी ने 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। जबकि रियलमी पैड एक्स 13 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आता है। रियलमी के इन दोनों टैबलेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X Battery
रियलमी पैड 2 में 8360mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। जबकि रियलमी पैड एक्स में 8340mAh बैटरी क्षमता वाली बैटरी मिलती है।
Realme Pad 2 vs Realme Pad X कलर ऑप्शन
रियलमी पैड 2 को कंपनी ने इमेजिनेशन ग्रे और इंस्पायरेशन ग्रीन कलर में लिया जा सकता है। जबकि रियलमी पैड एक्स टैबलेट को ग्लोइंग ग्रे और ग्लेशियर ब्लू कलर में लिया जा सकता है।