RBI MANI App: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने दृष्टिबाधितों के लिए एक नए मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है। RBI के MANI ऐप को इसलिए लॉन्च किया गया है ताकि दृष्टिबाधितों लोगों को करंसी नोट पहचानने में किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि MANI का मतलब है मोबाइल एडेड नोट आईडेंटिफायर।
RBI MANI App की सहायता से दृष्टिबाधित व्यक्ति इस बात का पता लगा सकेगा कि नोट कितने मूल्य का है। यह भी बताया गया है कि ऐप एक बार इंस्टॉल होने के बाद ऑफलाइन भी काम करेगा। यूज़र MANI App (Mobile Aided Note Identifier) को एंड्रॉयड में Google Play Store (गूगल प्ले स्टोरे) और Apple डिवाइस में iOS App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। भारतीय रिजर्व बैंक का यह ऐप मोबाइल फोन के कैमरा का इस्तेमाल कर करंसी नोट को स्कैन करता है। साथ ही यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है। याद करा दें कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद RBI ने महात्मा गांधी सीरीज (Mahatma Gandhi Series) के अंतर्गत साइज़ और डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव कर कई करंसी नोट्स जारी किए गए हैं।
महात्मा गांधी सीरीज के अंतर्गत जारी किए गए नोट में 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपये के नोट शामिल है। हालांकि, इन नए नोट के आने के बाद दृष्टिबाधित लोगों को करंसी नोट की पहचान करने में मुश्किल हो रही थी। RBI ने कहा कि MANI ऐप नोट के नकली या फिर असली होने की पहचान नहीं कर सकता है।

