PUBG Mobile Season 4: मशहूर Player Unknown’s Battlegrounds (PUBG) गेम के शौकीनों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल इस फेमस मोबाइल वर्जन गेम का चौथा सीजन जल्द ही आने वाला है। कंपनी ने PUBG के अपडेट वर्जन की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है, जिसके बाद से इस खेल के प्रशंसकों का उत्साह बढ़ गया है। इस गेम का तीसरा सीजन, जिसे Battle Royale Game के नाम से जाना जाता है, बीते 18 नवंबर को खत्म हो गया है। ऐसे में जल्द ही गेम के चौथे सीजन के लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

कब हो सकता है रिलीजः माना जा रहा है कि PUBG का नया सीजन आज यानि कि 20 नवंबर को ही रिलीज हो सकता है। हालांकि ग्लोबल सर्वर के साथ PUBG का नया वर्जन 21 नवंबर को कनेक्ट किया जाएगा। इसके बाद ही इस गेम के नए वर्जन पर एक्सेस किया जा सकेगा। इस गेम के पुराने यूजर्स को बता दें कि चौथे सीजन में सीजन 3 के स्कोर और रैंकिंग आपके अकाउंट के साथ नहीं जुड़ेंगे और इस वर्जन में फिर से जीरो से शुरुआत करनी होगी। नए सीजन के संभावित फीचर्स की बात करें तो इसमें खेल में नई परिस्थितियां जोड़ी जा सकती हैं और साथ ही मैप वगैरह की क्वालिटी में भी सुधार किया जा सकता है।

नए सीजन का नाम होगा Royal Pass: PUBG के इस चौथे सीजन को रॉयल पास के नाम से जाना जाएगा। इस सीजन में यूजर्स को हर हफ्ते नया चैलेंज दिया जाएगा और यूजर्स 100RP लेवल तक इस गेम को खेल सकेंगे। इस सीजन में यूजर्स को 2 ऑप्शन दिए जाएंगे, जिनमें एक एक ऑप्शन इलीट अपग्रेड और दूसरा ऑप्शन इलीट अपग्रेड प्लस होगा। दोनों कैटेगरी में यूजर्स को विभिन्न फायदे मिलेंगे, जैसे कि 100 UC खर्च करने पर फायदा मिलेगा। साथ ही जो यूजर 100 को क्रॉस कर जाएगा, उसे स्पेशल रिवॉर्ड भी मिलेगा, जिसमें वह अनलॉक्ड आइटम्स का एक्सेस प्राप्त कर सकेगा। माना जा रहा है कि ये सब नए फीचर्स PUBG गेम का रोमांच और ज्यादा बढ़ा देंगे।

इन बदलावों के साथ ही नए सीजन में यूजर्स असॉल्ट राइफल M762 का एक्सेस, नए हथियार, पैराशूट का इस्तेमाल, एअरोप्लेन और व्हीकल्स आदि प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही स्कूटर और खराब मौसम में बेहतर मैप की सुविधा भी मिलेगी। नए सीजन में एक और खास बात ये है कि इसके कंप्यूटर वर्जन को मोबाइल वर्जन में बदला जा सकेगा। पीसी वर्जन में यूजर्स सुसाइड स्कवॉड के कैरेक्टर हार्ले क्विन और जोकर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। जल्द ही मोबाइल पर भी यह सुविधा मिलना शुरु हो जाएगी।