आधुनिक तकनीक की दौर में सोशल मीडिया अकाउंट हैक होना आम हो चुका है। यह इतना आसान हो गया है कि अब देश के प्रधानमंत्री का ट्विटर अकाउंट भी सेफ नहीं है। शनिवार देर रात को पीएम का ट्विटर अकाउंट कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था और बिटकॉइन को लीगल करने का भी मैसेज डाला गया। हालाकि कुछ देर बाद ही इसे सुरक्षित कर लिया गया। बता दें कि इससे पहले सितंबर 2020 में भी पीएम मोदी, जुलाई में जो बाइडेन, बराक ओबामा, बिल गेट्स और एलन मस्क का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था।

यहां कुछ बातों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिससे आपको जानकारी हो जाएगी कि आखिर हैकर्स आपका ट्विटर अकाउंट कैसे हैक कर लेते हैं और इनसे बचने के क्‍या करना चाहिए।

हैकर्स कैसे हैक करते हैं अकाउंट
हैकर्स अक्‍सर लोगों के अकाउंट को हैक करने के लिए दो तरीकों का इस्‍तेमाल करते हैं। पहली तो अगर सोशल मीडिया की एप्लिकेशन में किसी तरह का लूपहोल होता है, तो इन्हीं टेक्निकल फ्लॉस का फायदा उठाकर हैकर्स अकाउंट हैक कर लेते हैं। हालाकि सोशल मीडिया की कंपनियों के पास अच्‍छी टीम होती है, लेकिन फिर भी हैकर्स लूपहोल का पता लगा ही लेते हैं।

इसके अलावा दूसरा ऑप्‍शन फिशिंग ट्रेप होता है। हैकर्स कॉल या मैसेज करके आपसे फिशिंग लिंक शेयर करते हैं और इसपर क्लिक कर अगर आप लॉगिन करते हैं तो हैकर्स अकाउंट का ID और पासवर्ड चुरा सकते हैं और लॉगिन कर आपसे ओटीपी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Scheme की 10वीं किस्‍त: खाते में रकम आते ही इस तरह हो जाएगी किसानों को जानकारी, जानें- कौन पाएंगे यह लाभ

कैसे चलेगा पता आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं
आपका फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है या नहीं यह कुछ माध्‍यमों से जान सकते हैं। अगर आपको लॉगिन करने में समस्‍या, किसी ऐसी पोस्‍ट दिख रही हो जो आपके द्वारा नहीं किया गया हो। इसके अलावा आपके जानकारी के बिना किसी को मैसेज किया गया हो व नए गेम व ऐप की बार बार आपके अकाउंट पर मैसेज आना। अगर ये चीजें हो रही हैं तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

इन तरीकों से हैकिंग से बच सकते हैं

  • अपने अकाउंट का स्‍टॉंग पासवर्ड बनाएं।
  • टू फैक्‍टर ऑन्‍थेटिफिकेशन ऑन रखें।
  • अपने अकाउंट पर अलग- अलग ईमेल आईडी बनाएं।
  • किसी भी फिशिंग लिंक पर क्लिक न करें।
  • कभी भी रिमेंबर पासवर्ड का प्रयोग न करें।
  • सभी अकाउंट का अलग अलग पासवर्ड बनाएं।
  • ब्राउसर हिस्‍ट्री डिलिट करें और एंटी वायरस प्रोग्राम को यूज करें।
  • पब्लिक वाईफाई का यूज न करें और साइबर कैफे पर लॉगिन न करें।