PM JAY portal, Ayushman Card eligibility criteria पिछले हफ्ते गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉप ट्रेंड्स में शामिल रहे। जी हां, इंटरनेट पर यूजर्स ने Ayushman Bharat से जुड़े खूब सवाल पूछे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 साल और इससे ज्यादा के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत स्कीम के तहत हेल्थ कवर लॉन्च करने के बाद Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM JAY) से जुड़े सवालों में भी इजाफा हुआ है।

PM JAY क्या है?

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की एक पहल है जिसके तहत गरीब और कमजोर आबादी को हेल्थ कवर मिले, यह सुनिश्चित किया गया है। यह पहल सरकार के उस विजन का हिस्सा है जिसके तहत नागरिकों खासतौर पर गरीब व कमजोर लोगों को अच्छी क्वॉलिटी वाली हॉस्पिटल सर्विसेज मिल सकें और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की वित्तीय कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े।

ग्राहकों की मौज, सरकारी कंपनी दे रही फ्री डेटा, 797 रुपये सालभर का मोबाइल खर्च

PM JAY enrolment: 70 वर्ष के ऊपर वाले 10 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने किया रजिस्ट्रेशन

गौर करने वाली बात है कि नई लॉन्च हुई Ayushman Vay Vandana Card (आयुष्मान वय वंदना कार्ड) में अब तक 10 लाख से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके जरिए आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत इन नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं ऑफर की जाती हैं।

बता दें कि पीएम मोदी द्वारा 29 अक्टूबर को कार्ड को जारी किए जाने के 3 हफ्तों के भीतर ही इस योजना में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयुष्मान वय वंदना कार्ड के तहत करीब 4 लाख महिलाओं ने एनरोल किया है।

1 सेकेंड से भी कम में पासवर्ड हैक, जानें दुनिया के Most Dangerous Passwords कौन से हैं

आयुष्मान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card) के लॉन्च के बाद से अब तक 9 करोड़ रुपये इलाज के लिए ऑथराइज किए जा चुके हैं। और इससे 70 वर्ष और इससे ऊपर वाले कुल 4800 वरिष्ठ नागरिकों को फायदा हुआ है जिनमें 1400 महिलाएं शामिल हैं। इस योजना के तहत इलाज में जिन बीमारियों को कवर किया जाता है, उनमें एंजियोप्लास्टी, हिप फ्रैक्चर्स/रिप्लेसमेंट, गॉलब्लैडर रिमूवल ऑपरेशन, कैट्रैक्ट सर्जरी, प्रोस्टेट रीसेक्शन और स्ट्रोक समेत विभिन्न बीमारियां शामिल हैं।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता: Ayushman Card eligibility criteria

इस स्कीम के लिए पात्र लोग सालभर में कभी भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। पात्र लाभार्थी इसके लिए Ayshman App इस्तेमाल करके या फिर पास के CSC सेंटर पर जाकर अपने आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

नया विशिष्ट कार्ड: जिन वरिष्ठ नागरिकों की उम्र 70 वर्ष या इससे ज्यादा है, वे AB PM-JAY स्कीम के तहत विशिष्ट कार्ड बनवा सकते हैं।

टॉप-अप कवरेज: एबी पीएम-जेएवाई द्वारा पहले से ही कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा। यह टॉप-अप खासतौर पर सिर्फ उनके लिए होगा और उन्हें इसे 70 साल से कम उम्र के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा।

फैमिली कवरेज: वरिष्ठ नागरिक जो मौजूदा एबी पीएम-जेएवाई परिवार कवरेज का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का कवर प्रदान किया जाएगा।

योजनाओं का चुनाव: वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), या आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का फायदा ले रहे हैं उनके पास अपनी वर्तमान योजना को जारी रखने या एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुनने का मौका मिलता है। दोनों योजनाओं का फायदा एक साथ नहीं लिया जा सकता है।

प्राइवेट इंश्योरेंस के साथ पात्रता: जिन वरिष्ठ नागरिकों के पास निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों (private health insurance policies) या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (Employees’ State Insurance scheme) कवर हैं, वे भी एबी पीएम-जेएवाई से लाभ पाने के पात्र हैं।