जेन मोबाइल ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Cinemax 4G लॉन्च कर दिया है। यह जिओ सिम के साथ आएगा। इसमें जिओ का हेप्पी न्यू ईयर ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन की सबसे खास बात यह है कि अगर फोन खरीदने के बाद पहले छह महीने में फोन की डिस्प्ले खराब हो जाती है तो कंपनी उसे फ्री में बदलकर देगी। यह फोन लॉन्च होने के तुरंत बाद ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी के मुताबिक यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलेगा। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6390 रुपए रखी गई है।

Zen Cinemax 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर लगा है। इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड से इसकी मेमोरी को 32जीबी तक एक्सपेंडेबल किया जा सकता हैं। यह गूगल के मार्समैलो 6 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए भी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार यह स्मार्टफोन पावर और स्पीड का बेजोड़ तालमेल है। यह स्मार्टफोन शैम्पेन और रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।

भाषाई विविधता का ध्यान रखते हुए इस डिवाइस में स्वलेख कीबोर्ड दिया गया है। कनेक्टिवीटी के इसमें कई विकल्प दिए गए हैं। इसमें  4G, वोल्ट नेटवर्क दिया गया है साथ ही वाईफाई और ब्लूटूथ भी हैं। इसमें कई भाषाओं वाला स्वलेख कीबोर्ड दिया गया है। इसमें पहले से भारत की 22 भाषाएं इंस्टॉल हैं। इनमें हिन्दी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलुगु और मराठी आदि। अलग-अलग भाषाओं में टाइप करने की यह सुविधा इसे भारत के यूज़र के लिए परफेक्ट बनाती है। इसमें लैंग्वेज़ लॉक फीचर भी है। इसकी मदद से आप स्क्रीन से ही अपनी पसंद की भाषा चुन सकते हैं।