स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी VIVO ने एक अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Y25 एक बजट 4G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन है। यह कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन है। वीवो Y25 स्मार्टफोन सफेद और ग्रे रंग में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7,473 रुपए है। Viv0 के इस Y25 स्मार्टफोन की सेल मलेशिया में शुरू हो गई है। इस स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो Vivo Y25 में 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाडकोर MTK6580 प्रोसेसर लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 16GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक इसकी इंटरनल मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन गूगल के पुराने एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि फनटच ओएस 2.1 पर चलता है।

वीवो Y25 की बैटरी 1900mAH की है। फोटोग्राफी के लिए वीवो Y25 स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिसमें कुछ खास कैमरा फीचर्स की सुविधा दी गई है। इसमें पाल्म कैप्चर फीचर दिया गया है जिसके द्वारा फोटो क्लिक करते हुए जब आप चीज कहते हैं तो यह फोटो क्लिक करता है। वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर पैनोरामा, एचडीआर और वॉटरमार्क मोड भी मौजूद हैं। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर 4G VoLTE सपोर्ट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी, जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=L8ZIqmB5CVs

वीवो Y25 स्मार्टफोन में स्मार्ट वेक और स्मार्ट क्लिक फीचर्स दिए गए हैं जो ​कि वीवो के सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होते हैं। स्मार्ट वैक क्लिक फीचर के द्वारा आप फीचर्स और एप्स को कस्टमाइज कर सकते हैं। वहीं लॉक स्क्रीन पर कुछ देर होल्ड करने पर कम वॉल्यूम को भी कंट्रोल किया जा सकता है। स्मार्ट वेक फीचर्स का उपयोग कर आप केवल लॉकस्क्रीन पर स्वाइप पैटर्न के माध्यम से कैमरा, म्यूजिक, ब्राउजर, सोशल मीडिया और कई एप्स को एक्सेस कर सकते हैं। पिछले महीने वीवो ने अपना Y55s स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जिसकी कीमत 12,490 रुपए है। इसमें 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले है इसमें 1.4 गीगाहर्टज का क्वाड कोर स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगा हुआ है। Y55s की इंटरनल मेमोरी 16GB है और इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Tech से जुड़ी ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें।