Redmi के सेल्फी फोकस स्मार्टफोन Redmi Y2 की ओपन सेल चल रही है। इसकी ओपन सेल http://www.mi.com पर चल रही है। इसके अलावा redmi 5A को भी आज प्री बुक किया जा सकता है। इसकी प्री बुकिंग भी www.mi.com पर की जा सकती है। अब ऑफर्स की बात करते हैं, Redmi Y2 को खरीदने पर हंगामा म्यूजिक का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। आप mi की वेबसाइट पर अपना पुराना फोन देकर नया Redmi Y2 खरीद सकते हैं। किस स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जाएगी इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। इसके अलावा केवल 799 रुपए में एक साल के लिए इस फोन का प्रोटेक्शन प्लान दिया जा रहा है। अगर आपका फोन पानी में गिरने, या किसी और तरह खराब होता है तो उसे फ्री में ठीक करके दिया जाएगा। वहीं Airtel यूजर्स को 1,800 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा 240 GB डेटा दिया जाएगा।
Redmi 5A को आज (17 अगस्त) प्री बुकिंग http://www.mi.com पर की जा सकती है। इस स्मार्टफोन के साथ जियो यूजर्स को 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। कीमत की बात करें तो Redmi Y2 के 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। Redmi 5A के 2GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपए है वहीं इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।
Redmi Y2 फीचर्स: इसमें 5.99 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक 3GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी वहीं दूसरा 4GB रैम और 64GB इंटनरल मैमोरी के साथ। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। पावर बैकअप के लिए 3,080 mAH की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो Redmi Y2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सुपर पिक्सल कैमरा है जो एलईडी सेल्फी-लाइट, एआई ब्यूटीफाई 4.0 और फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।