अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कंपनियां लगातार कुछ न कुछ करती रहती हैं। अब अमेजन अपने यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। इसके लिए आपको कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी है और न ही अलग से आपके अकाउंट से कोई पैसा कटेगा। सिर्फ पैसा आएगा। इसके लिए आपके फोन में अमेजन ऐप होनी चाहिए। अगर नहीं है तो कोई बात नहीं गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर लीजिए। यह फ्री है। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना है। इसके बाद आपको यहां क्लिक करके अपने अमेजन ऐप में यूपीआई सेटअप कर देना है। इसमें मुश्किल से 1 मिनट का वक्त लगेगा। अपने अमेजन ऐप में रजिस्ट्रेशन के लिए वही नंबर इस्तेमाल करना है जो आपके बैंक खाते में हो।

यूपीआई सेटअप करने के बाद आपको अपने किसी दूसरे खाते में, फ्रेंड को या फिर घरवाले, जानने वाले को 250 रुपए या उससे ज्यादा रुपए भेजने हैं, रुपए भेजते ही आपके अमेजन पे में तुरंत 50 रुपए आ जाएंगे। इसके अलावा 50 रुपए का शॉपिंग वाउचर भी आ जाएगा जिससे कि आप अमेजन से कुछ भी खरीद सकेंगे। आप चाहें तो उन 250 रुपयो को तुरंत अपने रुपयों को वापस भी ले सकते हैं। एक बात का ध्यान रहे कि अगर यूपीआई सेटअप करने के बाद आप कम से कम 250 रुपए की ट्रांजेक्शन नहीं करेंगे तो आपको कैशबैक नहीं मिलेगा।

अब आपका भी एक रेफरल लिंक बन जाएगा। इस रेफरल लिंक से आप अपने यार-दोस्तों और घरवालों के फोन में जब यूपीआई सेटअप करेंगे तो आपको हर सेटअप पर 31 रुपए मिलेंगे। अगर आपने 10 लोगों के फोन में अपने रेफरल कोड से यूपीआई सेटअप कर दिया तो आपको 310 रुपए मिल जाएंगे। यह ऑफर केवल उन्हीं यूजर्स के लिए है जो पहली बार अमेजन यूपीआई से रुपए ट्रांस्फर करेंगे। अमेजन अपने यूजर्स को EMI पर भी सामान खरीदने का ऑफर देता है।