Paytm Recharge Offers: पेटीएम अपने यूजर्स के लिए वीकेंड स्पेशल ऑफर लेकर आया है। इस पेटीएम ऑफर (Paytm Offers) के तहत यूजर रीचार्ज पर 50 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर कौन-कौन से टेलीकॉम कंपनी के प्लान्स पर यह ऑफर मिलेगा।
Paytm Weekend Special Offer
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि पेटीएम वीकेंड स्पेशल ऑफर रिलायंस जियो (Reliance Jio), वोडाफोन (Vodafone), एयरटेल (Airtel) और आइडिया (Idea) यूजर्स के लिए है।
इन टेलीकॉम कंपनियों के रीचार्ज पर 50 प्रतिशत कैशबैक का फायदा मिल रहा है। यह पेटीएम ऑफर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो घर से काम कर रहे हैं या फिर जिन्हें एक्सट्रा डेटा की जरूरत है।
इतने रुपये का मिलेगा कैशबैक
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम ऑफर इन टेलीकॉम कंपनियों के 4जी डेटा एड-ऑन पैक्स के साथ मिल रहा है। पेटीएम वीकेंड स्पेशल ऑफर के तहत रीचार्ज करने वाले यूजर को अधिकतम 10 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
इस ऑफर का इस्तेमाल केवल एक ही बार किया जा सकेगा। शुक्रवार दोपहर 2 बजे ऑफर शुरू हुआ और यह पेटीएम ऑफर रविवार रात 12 बजे यानी आज रात को समाप्त हो जाएगा।
इन रीचार्ज पैक्स पर मिलेगा कैशबैक का लाभ
अगर आप भी इस कैशबैक का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रीचार्ज करते समय प्रोमोकोड सेक्शन में MOBILEDATA का इस्तेमाल करना होगा। आइए अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन से रीचार्ज प्लान पर होगा फायदा।

Reliance Jio 4G Data Plans: रिलायंस जियो के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले प्लान पर यह पेटीएम ऑफर लागू होगा।
Airtel 4G Data Plans: एयरटेल के 48 रुपये और 98 रुपये वाले एड-ऑन पैक पर यूजर्स को मिलेगा फायदा।
Vodafone Idea 4G Data Plans: वोडाफोन आइडिया के 16 रुपये, 48 रुपये और 98 रुपये वाले एड-ऑन पैक पर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
Airtel Plan: इन यूजर्स को 100 रुपये में मिल रहा 15GB डेटा, जानें डिटेल्स
Tips & Tricks: एक-साथ दो फोन में चला सकते हैं WhatsApp , काम आएगी ये ट्रिक

