Paytm Layoffs: पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications के कर्मचारियों पर एक बार फिर छंटनी की तलवार आ लटकी है। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि वन97 कम्युनिकेशंस हर साल होने वाले परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर कई डिपार्टमेंट से कर्मारियों की छुट्टी कर सकती है। बता दें कि करीब डेढ़ महीने से पेटीएम संकट में है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm Payment Banks को बैन कर दिया है।

Moneycontrol की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि पेटीएम के अलग-अलग डिपार्टमेंट से ऐनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर लोगों को कंपनी से बाहर किया जा सकता है।

जाएगी कितने लोगों की नौकरी?

रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह पता नहीं चला है कि कितने लोगों की छंटनी की जाएगी। लेकिन कुछ डिपार्टमेंट के मैनेजर से कहा गया है कि टीम का साइज़ 20 प्रतिशत तक कम कर दें। रिपोर्ट के मुताबिक, यह छंटनी का प्रोसेस 2 हफ्ते पहले ही शुरू हो गया था।

कभी 6 रुपये को मोहताज थे आमिर खान, आज 60 करोड़ का बंगला है पास, नेट वर्थ जान हिल जाएंगे

पेटीएम का बयान
पेटीएम के प्रवक्ता ने छंटनी की खबर पर कहा है कि यह अप्रेजल का वक्त है। और छंटनी की संभावना है। उनका कहना है कि इसे छंटनी नाम नहीं देना चाहिए। हर कंपनी में ऐनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू होता है। और पेटीएम में भी छंटनी इसी आधार पर होगी। हालांकि, पेटीएम की तरफ से किसी तरह की संख्या की जानकारी नहीं दी गई है।

Share Market Crash: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर मार्केट, निवेशकों में मायूसी, Sensex और Nifty दोनों में बड़ी गिरावट

कर्मचारियों का क्या है कहना?
पेटीएम के कर्मचारियों के मुताबिक, मैनेजमेंट ने टीम को फिर से रीस्ट्रक्चर करने को कहा है। इसके साथ ही टीम साइज़ कम करने के भी ऑर्डर हैं। एक-एक करके HR की तरफ से नौकरी जाने की जानकारी दी जा रही है।